घंटाघर क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन की सख्त जरूरत, सराफा एसोसिएशन ने महापौर से निर्माण कार्य जारी रखने की मांग
घंटाघर क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन की सख्त जरूरत, सराफा एसोसिएशन ने महापौर से निर्माण कार्य जारी रखने की मांग
कटनी।। शहर के सबसे व्यस्त और घने व्यवसायिक क्षेत्र घंटाघर में सार्वजनिक प्रसाधन (शौचालय एवं मूत्रालय) की आवश्यकता को लेकर सराफा एसोसिएशन कटनी ने महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण कार्य को यथास्थान पूर्ण कराने की मांग की है। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि घंटाघर, सराफा बाजार, कपड़ा बाजार एवं झंडा बाजार जैसे प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में प्रतिदिन हजारों स्थानीय एवं बाहरी नागरिकों का आवागमन होता है, लेकिन लंबे समय से यहां सार्वजनिक प्रसाधन की भारी कमी बनी हुई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर निगम द्वारा नागरिक सुविधा के उद्देश्य से सार्वजनिक प्रसाधन के संचालन एवं निर्माण का ठेका सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है, जिसके तहत घंटाघर क्षेत्र में सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। यह निर्माण आमजन, व्यापारियों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित स्थान पर किया जा रहा है।
सराफा एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और झूठी शिकायतें कर रहे हैं, जिससे जनहित के इस कार्य को रोका जा रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि इस क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई तो आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, साथ ही स्वच्छता व्यवस्था भी प्रभावित होगी।
एसोसिएशन ने महापौर से आग्रह किया है कि जनहित और स्वच्छ शहर की भावना को प्राथमिकता देते हुए घंटाघर क्षेत्र में निर्धारित स्थल पर ही सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि आम नागरिकों और व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके।