नववर्ष स्वागत उत्सव के नाम पर ना हों हुड़दंग नगर में पुलिस ने किया पैदल मार्च,पुलिस अधीक्षक ने कहा- सभी को दिलाएं सुरक्षित माहौल, संदिग्ध वाहनों की करें चेकिंग

नववर्ष स्वागत उत्सव के नाम पर ना हों हुड़दंग
नगर में पुलिस ने किया पैदल मार्च,पुलिस अधीक्षक ने कहा- सभी को दिलाएं सुरक्षित माहौल, संदिग्ध वाहनों की करें चेकिंग
कटनी।। वर्ष 2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 का आगमन में मनाए जाने वाले 31 दिसंबर को सब कुछ शांति पूर्वक रहे इसलिए पुलिस सतर्क है। आने वाले नव वर्ष कों मद्देनजर रखते हुए सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा समस्त नगर के समस्त थाना प्रभारियों के साथ शहर में पैदल मार्च किया। विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित वातावरण का एहसास कराया। साथ ही संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग व यातायात व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। युवा नववर्ष का स्वागत करने के लिए अपने-अपने तरीके से आनंद के साथ उत्साह पूर्वक जश्न मनाते हैं। ऐसे में उसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस के ऊपर भारी जिम्मेदारी होती है।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, Nkj थाना प्रभारी नीरज दुबे, बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा
सहित महिला पुलिस बल नें शहर के प्रमुख मार्गों सहित मुड़वारा स्टेशन, चौपाटी सहित सिविल लाइन, स्टेशन चौराहा, मिशन चौक में पैदल मार्च कर शहर के सभी नागरिकों से नववर्ष के आगमन से पूर्व सुरक्षात्मक नजरिए से समझाइश दी। पैदल मार्च के दौरान समस्त थाना प्रभारी द्वारा संदिग्ध स्थानों एवं प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान एवं एंटी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही पैदल मार्च करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिससे आगामी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।