बाकल थाना अंतर्गत खमतरा भाटिया के पास दो शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या घटनास्थल पर मिली सेल फाश की डिब्बी 31 जून से थे लापता,, परिजनों ने दर्ज नहीं करवाई दोनों की गुमशुदगी रिपोर्ट बाकल क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले,, क्या प्रशासन की नहीं बची कोई जवाबदेही
बाकल थाना अंतर्गत खमतरा भाटिया के पास दो शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या घटनास्थल पर मिली सेल फाश की डिब्बी
31 जून से थे लापता,, परिजनों ने दर्ज नहीं करवाई दोनों की गुमशुदगी रिपोर्ट, बाकल क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले,, क्या प्रशासन की नहीं बची कोई जवाबदेही
कटनी /बाकल।। बाकल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमतरा में सलैया भटिया के पास दो शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गई! घटना की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गई दोनों , शवों को देखकर लगता है कि दोनों सब पांच-छह दिन पुराने हैं जिन्हें कुत्ते नोंच नोंच कर छत-बिछत कर दिया । जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंची बाकल पुलिस कें द्वारा बहुत मुश्किल बस दोनों शवों की पहचान की गई जिसमें एक कमल लोधी 22 वर्ष एवं दूसरा वर्ष लोधी 20 वर्ष उम्र जो गाड़ा के निवासी थे एवं 31 तारीख से लापता थे, लेकिन इनके परिजनों ने आज तारीख तक बाकल थाने में किसी भी तरह की कोई भी गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। घटनास्थल पर सल्फास की डिब्बी एवं एक खाली पानी की बोतल मिली।इस संबंद्ध में बाकल थाना प्रभारी अनिल काकडे ने जानकारी में बताया कि सूचना मिलते ही समस्त पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे लाशों की पहचान करने के बाद मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई उपरांत दोनों शवों को परीक्षण के लिए बहोरीबंद शासकीय अस्पताल भेजा गया जहाँ परीक्षण उपरांत ही वास्तविक करणों का पता चल सकेगा !