कटनी मे आयोजित अभाविप के 57 वे प्रांत अधिवेशन में होगा युवाओं का संगम,राष्ट्र के विकास और पुनर्निर्माण पर होंगा चिंतन एवं प्रदर्शनी व अधिवेशन के अवलोकन नगर कों किया आमंत्रित
कटनी मे आयोजित अभाविप के 57 वे प्रांत अधिवेशन में होगा युवाओं का संगम,राष्ट्र के विकास और पुनर्निर्माण पर होंगा चिंतन एवं प्रदर्शनी व अधिवेशन के अवलोकन नगर कों किया आमंत्रित
कटनी।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत का 57 वा प्रांत अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन में प्रांत के प्रत्येक जिलों का प्रतिनिधित्व और इसके माध्यम से छात्र, छात्रायें एवं प्राध्यापक वर्ग देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सामूहिक चिंतन मनन करते हुये शैक्षणिक परिदृश्य एवं वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित करते हुए एक सकारात्मक पहल करेंगे। आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने जानकारी मे बताया की सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि लम्बी अवधी के बाद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस परंपरागत प्रांत अधिवेशन का आयोजन ऐतिहासिक, धार्मिक और औद्योगिक महत्वता रखने वाले कटनी में होने जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रांत अधिवेशन में कार्यक्रमों की रूपरेखा संचालन समिति के द्वारा तैयार की गई है जिसमें 28 तारीख को प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ ही अधिवेशन अपना औपचारिक स्वरूप प्राप्त करेगा एवं 29 को अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन होगा एवं 30 दिसंबर को एक भव्य शोभायात्रा एवं खुले अधिवेशन का आयोजन होगा एवं 31 दिसंबर को अधिवेशन का समापन होगा। स्वागत समिति के सचिव दीपक टंडन ने बताया कि कटनी में ऐसा प्रांत अधिवेशन 13 वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है और ऐसा आयोजन होना गौरवान्वित होने का अवसर है। आतिथ्य सत्कार कटनी की परंपरा रही है। इसलिए प्रांत अधिवेशन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कटनी जिले के कार्यकर्ता उद्यमशीलता एवं उत्साह के साथ पूर्व तैयारियों में व्यस्त हैं। विद्यार्थी संगठन के रूप में अभाविप के प्रत्येक कार्यक्रम की सफलता हेतु समाज का सहकार एवं सहयोग तन, मन, धन पूर्वक प्राप्त होता रहता है। स्वागत समिति के संयोजक मृदुल मिश्रा ने कटनी जिले के गणमान्य नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिवेशन में प्रांत भर के युवाओं के संगम के साथ ही राष्ट्र के विकास और पुनर्निर्माण पर चिंतन होगा एवं प्रदर्शनी व अधिवेशन के अवलोकन हेतु आमंत्रित किया ।