बाणगंगा मेले में होगी अस्थायी रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था
(सूरज श्रीवास्तव)शहडोल। अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में मकर संक्रति के अवसर पर 14 जनवरी 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले बाणगंगा मेले की व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि मकर संक्रति के मद्देनजर मंदिर परिसर में निर्मित कुंडो की साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि बाणगंगा मेले के दौरान अस्थायी रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से रखी जाए। बैठक में अपर कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था हेतु लगाई गई तार सुव्यवस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाए। अपर कलेक्टर ने कहा कि पुलिसकर्मियों की डियूटी साधारण वार्दी में लगाई जाए। बैठक में अपर कलेक्टर ने पुलिस व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कंट्रोल रूम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका घनश्याम जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, उपस्थित थें।