पाइप-डिब्बा लेकर निकले थे डीजल चोरी करने, हाइवे पर डीजल चोरों की दौड़ हुई खत्म, पुलिस के हत्थे चढ़े,माधवनगर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा,माधवनगर पुलिस की सतर्क पेट्रोलिंग से बड़ी कामयाबी

0

पाइप-डिब्बा लेकर निकले थे डीजल चोरी करने, हाइवे पर डीजल चोरों की दौड़ हुई खत्म, पुलिस के हत्थे चढ़े,माधवनगर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा,माधवनगर पुलिस की सतर्क पेट्रोलिंग से बड़ी कामयाबी
हाइवे पर डीजल चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए माधवनगर पुलिस ने देर रात पेट्रोलिंग के दौरान तीन अंतरजिला चोरों को रंगे हाथ दबोच लिया। लोहे की रॉड और पाइप से ट्रक का टैंक तोड़कर डीजल चोरी कर रहे आरोपियों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर पकड़ लिया।
कटनी।। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में और माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 08 अगस्त 2025 की रात हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने डीजल चोरी करने आए तीन अंतरजिला चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी रघुवीर कोल (24), प्रवेश राज कोल (21) और संजीत उर्फ शनि कोल (24) सभी निवासी चाँदपुर, जिला उमरिया के हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे वर्ना कार क्रमांक CG 20 1348 में डिब्बे और पाइप लेकर कटनी पहुंचे थे। पीरबाबा बायपास के पास एक 12-चक्का ट्रक और जेसीबी खड़ी देख, लोहे की रॉड से डीजल टैंक का ताला तोड़कर पाइप के जरिये डीजल चुराने लगे। इसी दौरान पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुँच गई। आरोपी कार से जबलपुर की ओर भागने लगे, लेकिन एक ढाबे के पास घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। कार, डीजल के डिब्बे, पाइप और लोहे की रॉड पुलिस ने ज़ब्त कर ली है। आरोपियों ने कबूल किया कि वे कुछ दिन पहले मझगवां कोयला प्लांट और लमतरा में भी इसी कार से डीजल चोरी कर चुके हैं। पुलिस को आशंका है कि और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, उपनिरीक्षक राजकुमार झारिया यातायात, प्रआर अखिलेश दीक्षित, आरक्षक आकाश रावत और चालक आरक्षक सत्येंद्र ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता ने हाइवे पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह के हौसले पस्त कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed