आटो में बैठकर ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी करने की बना रहे थे योजना, सूचना पर 04 आरोपियों को औजार सहित किया गिरफ्तार

0

आटो में बैठकर ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी करने की बना रहे थे योजना, सूचना पर 04 आरोपियों को औजार सहित किया गिरफ्तार

कटनी ॥ अपराध समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि बढ़ते चोरी के अपराधों पर अंकूश लगाते हुये चोरी की वारदातों में बरामदगी करें । निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कुठला उप निरी . प्रियंका राजपूत द्वारा चोरी की योजना बनाते हुये 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं पूर्व में की गई चारियों में चोरी गई संपत्ति बरामद की गई । दिनांक 25.11.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गैस गोदाम के पीछे बस स्टेण्ड में एक आटो में 03-04 व्यक्ति बैठकर ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी करने की योजना बना रहे है । सूचना पर चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत द्वारा टीम बनाकर गैस गोदाम के पीछे तलैया के पास बस स्टेण्ड में योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई । तो दो व्यक्ति आटो में बैठे हुये एवं दो व्यक्ति आटो के पास खड़े थे जो सभी किसी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने की योजना बनाते हुये दिखाई दिये जो पुलिस की आहट सुनकर भागने का प्रयास करने लगे , पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया । जिनसे नाम पता पूछने पर सूरज उर्फ सूरी चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी मदनमोहन चौबे वार्ड , टकोला उर्फ प्रीतम चौधरी पिता शंकर चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी मदनमोहन चौबे वार्ड , इंदर उर्फ इन्दू पिता प्रेमसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी इन्द्राज्योत कालोनी, मोहम्मद शफीक पिता मो . रफीक उम्र 28 वर्ष निवासी मदनमोहन चौबे वार्ड का होना बताया गया जिनकी तलाशी लेने पर टकोला उर्फ प्रीतम चौधरी के कब्जे से एक लोहे की राड जिसका एक सिरा गोल व दुसरा सिरा चपटा हैं , सूरज चौधरी के कब्जे से उसकी पैट की कमर में प्लास मिला एवं इंदर सिंह के कब्जे से टार्च एवं चाबी का गुच्छा मिला तथा मोह , शफीक के कब्जे से पाईप मिला! आरोपियों से पूछताछ करने पर पूर्व में भी चोरी , लूट करना बतायें । अरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 401 भा ० द ० वि ०के तहत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 809 / 2021 धारा 401 भा ० द ० वि ० का कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त चारों आरोपियों से सघन पूंछतांछ करने पर पूर्व में थाना कुठला के अपराध क्रमांक 129 / 2021 एवं अपराध क्रमांक 807 / 2021 धारा 379 भा 0 द 0 वि 0 में भी चोरी करना स्वीकार किया गया । जिनसे उक्त अपराध में एक मोबाईल , एवं 8800 रू नगद एवं एक ऑटो कुल कीमती 173800 रूपयें का जप्त किया गया ! उक्त चारो आरोपी आदतन अपराधी हैं , जिनके विरूद्ध थाना कुठला , थाना माधवनगर , थाना कोतवाली , थाना रंगनाथ नगर , थाना कैमोर एवं आर.पी.एफ. में कई अपराध पंजीबद्ध है । उक्त आरोपी संपूर्ण कटनी जिले में घुम घुम कर चोरी , लूट एवं मारपीट आदि वारदात करते है । पुलिस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह , उप निरी , प्रियंका राजपूत , सउनि संदीप बाल्मिक, प्रआर नीरज पाण्डेय , बृजनंदन सिंह , लेखपाल सिंह आरक्षक मनू त्रिपाठी , दीपक सिंह , समशेर सिंह , अमित शुक्ला , कमलकांत यादव की विशेष भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed