चोरों ने बैंक और दो दुकानों का तोड़ा ताला

0


    चौकीदार को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस

शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी गांव में बैंक एवड्ड दो अन्य दुकानों के ताला तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है, वहां एक चौकीदार को भी चोरों ने बंधक बना लिया था, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल
पहुंची और मामले की पड़ताल कर रही है। हीरा मार्केट में जहां यह वारदात हुई है वहां एक चौकीदार भी जिसे चोरों ने बंधक बना लिया था। बैंक और दुकानों से कितने की चोरी हुई है अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर बैंक प्रबंधन के कर्मचारी और जैतपुर पुलिस मौजूद है। चोरों ने हीरा मार्केट में पीछे की तरफ से आकर इस घटना को अंजाम दिया है। वहां चौकीदारी कर रहे बबला को चोरों ने बंधक बना लिया। बबला ने बताया कि मैं मार्केट में ही सो रहा था। पीछे से 2 लोग मेरे पास आए और मेरी आंख बंद कराकर मेरे मुंह को रजाई के अंदर डाल दिया। मैने तौलिया रखी थी उसे मेरे मुंह को बांध दिया और मेरे अगल बगल दोनों बैठ गए। बबला ने बताया कि चोरों ने मुझे बंधक बनाकर अपने पास बैठा लिया था। मेरी आंख बंद थी लेकिन मुझे शटर से ताला तोड़ने की आवाज आ रही थी। वो लगातार तोड़-फोड़ करते रहे और 2 लोग मुझे बंधक बनाकर अपने पास बैठाए रहे। घटना होने के बाद वो लोग मौके से भाग गए। बबला के अनुसार अज्ञात चोर जब हीरा मार्केट आए तब बिजली गुल थी। इस कारण ज्यादा कुछ समझ नहीं आया। जब वो लोग बैंक के अंदर गए होंगे तो पुलिस की गाड़ी जैसा सायरन भी बजने लगा। इसके बाद भी वो लोग नहीं रुके और तोड़फोड़ करते रहे। रसमोहनी गांव के हीरा मार्केट में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक सहित जितने भी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगे थे चोरों ने सुनियोजित तरीके से पहले उन्हें काटा। सुबह जब पुलिस मौके पर आई तो उन्हें सीसीटीवी के कनेक्शन कटे मिले हैं।थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीण बैंक और विनीत ज्वेलर्स की तिजोरी सुरक्षित है। चोर उसे अपना निशाना नहीं बना पाए इसके अलावा और सराफा दुकान से कितनी की चोरी हुई है इसकी जांच की जा रही है, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *