रक्षा उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान 220 वें आयुध निर्माणी दिवस पर निर्माणी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

रक्षा उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

220 वें आयुध निर्माणी दिवस पर निर्माणी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कटनी –  आयुध निर्माणियां देश का सबसे बड़ा और पुराना रक्षा उत्पादन संगठन है जो सैन्य व रक्षा बलों को सशक्त बनाने के लिए पिछले दौ सौ वर्षों से सेवारत है। आज आयुध निर्माणी बोर्ड रक्षा उत्पादन में इंड्स्ट्री 4॰0 की नई तकनीकों को अपनाकर रक्षा उत्पादों का निर्यात किए जाने पर काम कर रहा है। चाहे युद्ध या हो शांति काल आयुध निर्माणियां सदा राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहती हैं। देश भर में कोविड-19 महामारी के दौरान इससे बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर किए गए प्रयासों में आयुध निर्माणियों का विशेष योगदान रहा है। ” उक्त उदगार आयुध निर्माणी दिवस के अवसर पर निर्माणी महाप्रबंधक गुरूदत्ता रे द्वारा व्यक्त किए गए।उन्होंने यह भी कहा कि आयुध निर्माणी कटनी ने युद्ध के कठिन दौर में और वर्तमान में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में  बेहद अहम तथा उल्लेखनीय योगदान दिया है। यहां के कर्मचारी अपनी कार्य क्षमता और कुशलता के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए जोर दिया कि यदि हम तकनीकी विशेषज्ञता, पॉजिटिव ब्रेंड इमेज, अनुसंधान व विकास, ग्राहक सन्तुष्टि और बदलते रणनीतिक क्षेत्रों की ओर ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे तो निसन्देह हमें बड़ी सफलता मिलेगी। गुरूवार को शहर के रक्षा संस्थान आयुध निर्माणी में 220 वां आयुध निर्माणी दिवस कार्यक्रम परंपरागत तरीके से मनाया गया। कोविड-19 प्रोटोकाल के मद्देनजर आयुध निर्माणी दिवस से जुड़े अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए। निर्माणी प्रांगण में संक्षिप्त व सादे समारोह के दौरान मुख्य अतिथि गुरूदत्ता रे, महाप्रबंधक के द्बारा ध्वजारोहण के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर आकाश में छोड़े गए। इसके बाद कर्मचारियों को रक्षा उत्पादन में विशिष्ट योगदान हेतु वर्ष व माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार और शिक्षा सहित विविध गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता अर्जित करने वाले कर्मचारी आश्रितों को विशेष पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।  इलेक्ट्रिकल मैटेनेन्स सेक्शन के चार्जमेन  एस॰सी॰ त्रिपाठी को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर एस॰के॰ यादव, संयुक्त महाप्रबंधक ने सी॰एस॰ विश्वकर्मा, महानिदेशक/अध्यक्ष,आयुध निर्माणी बोर्ड, कोलकाता के  शुभकामना संदेश का वाचन किया।  उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आयुध निर्माणी दिवस संकल्प की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान निर्माणी के अधिकारी एवं कर्मचारी, अनुभाग प्रमुख, यूनियन/एसोशिएसन पदाधिकारी, जेसीएम-तृतीय व चतुर्थ और कार्य समिति के सदस्य एवं संबंद्ध स्थापना के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed