अमरकंटक में कार्तिक पूर्णिमा को हजारों लोग पहुंच किया नर्मदा स्नान ।। 

0

गिरीश राठौड़

अमरकंटक के अनेक स्थानों का भी यात्रियों ने  भ्रमण किया

 

अमरकंटक/मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में 27 नवंबर दिन सोमवार को पूर्णिमा के पावन अवसर पर नर्मदा उद्गम स्थल नदी में हजारों की संख्या में लोग सुबह से पहुंचकर स्नान दान , पूजन अर्चन कर मां नर्मदा जी का दर्शन किया । अमरकंटक के अनेक स्थानों का भी यात्रियों ने  भ्रमण किया  ।

        मौसम में रही ठंडक

मौसम में आज कभी ठंडक भी रहा । स्कूली बच्चे , नौजवान इस मौसम का काफी लुफ्त उठा रहे थे । नगर परिषद द्वारा रामघाट पर , तीर्थ कोटि घाट , मंदिर क्षेत्र में कर्मचारी पूरी नजर बनाए हुए थे । पुलिस प्रशासन भी गस्त लगाकर ट्रैफिक व अन्य पर पूरे समय निगरानी बनाए रखे थे । एलाउंस कर रोड़ जाम कर रहे वाहनों को सूचित कर पार्किंग में वाहन खड़ा करने को निर्देशित किया जा रहा था ।

रामघाट में संध्या महा आरती की गई

अमरकंटक में सोमवार को पूर्णिमा के पावन अवसर संध्या कालीन महा आरती आकाश द्विवेदी जी के द्वारा नर्मदा जी के तट रामघाट में कराई गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आरती में उपस्थित रहे |आकाश द्विवेदी जी ने बताया कि लगभग पांच वर्ष से रोजाना सायं काल महा आरती करते आ रहे है

 

आश्रमों में भंडारे का आयोजन

पूर्णिमा के अवसर पर अनेक स्थानों और आश्रमों में भंडारे का आयोजन भी हुआ , बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर भोजन खिलाया गया । अमरकंटक में पंजाब के लुधियाना से आए भक्तो द्वारा शांति कुटी आश्रम में चल रही भागवत कथा के अवसर पर आए हुए श्रोताओं और कथा मंडली द्वारा भी सौ ब्राम्हण , जोड़े में पंडित तथा संत महात्माओं को भंडारा करवाया गया । इसी तरह अनेक जगह भंडारा का आयोजन भी किया गया।

 

यात्री बस एजेंट ओम प्रकाश अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी खिलाई

अमरकंटक के बस स्टेंड में यात्रियों की सेवा में लगे एजेंट ओम प्रकाश अग्रवाल व उनके साथीगण कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऑटो में खिचड़ी लेकर नर्मदा मंदिर , रामघाट और अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर पूर्णिमा की खिचड़ी बांटा गया ।

अमरकंटक में भ्रमण हेतु अनेक स्कूलों से छात्र / छात्राएं भी इस शुभ अवसर पर पधारकर नर्मदा मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे इसके अलावा सोन उद्गम , कपिलधारा , माई की बगिया , कल्याण सेवा आश्रम , जैन मंदिर , श्रीयंत्र मंदिर आदि जगहों पर भ्रमण कर बच्चे व स्कूली स्टाफ सहित सब लोगो के चेहरों पर प्रसन्नता की झलक दिख रही थी

 

स्कूल ग्रुप का छात्र मिला घायल अवस्था में

एक स्कूल का ग्रुप मऊगंज से आया था जिसका एक छात्र कक्षा दस का अभय द्विवेदी पंद्रह वर्ष का रविवार दोपहर कपिलधारा सब के साथ घूमने गया हुआ था लेकिन वापस नहीं आया । स्कूल बस में जब चेकिंग हुई तब पता चला की एक छात्र अभय नही है । आनन फानन में खोजबीन चली पर कन्ही पता नही चला तब थाना अमरकंटक में सूचना दी गई । पुलिस द्वारा भी खूब खोजबीन की गई । तब जाकर रात के दो ढाई बजे दूधधारा के रास्ते में गिरा हुआ पड़ा मिला । तत्काल हॉस्पिटल लाया गया , उपचार के दौरान डॉक्टर ने बताया किउसके पैर के जांघ पास हड्डी टूटी हुई थी । पुलिस की जानकारी अनुसार बच्चे को शहडोल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था ।

स्कूली बच्चों का ग्रुप मंदिर में ली सेल्फी ग्रुप फोटो

 

इसी तरह छत्तीसगढ़ के रतनपुर से आए स्कूली बच्चों का ग्रुप मंदिर गेट पास सेल्फी ग्रुप फोटो लेते हुए दिखे । यंहा भ्रमण के लिए अनेक जगह से स्कूली बच्चे/बच्चियो का ग्रुप टूर में आता रहता है । हजारों की संख्या में पर्यटक , तीर्थ यात्रीगण कार्तिक पूर्णिमा पर लोग पहुंचे । नर्मदा नदी तट रामघाट पर दीपदान व महाआरती भी आज के दिन विशेष तौर पर होती है । दूर दराज से आए पर्यटक , तीर्थयात्री ,नगरवासी , सब इसमें सामिल होते है ।

पिछले 5 वर्षों से निरंतर कर रहे हैं महा आरती

तीर्थराज पवित्र नगरी अमरकंटक मध्य प्रदेश में मां नर्मदा जी के प्रथम घाट रामघाट में पिछले 5 वर्षों से मां नर्मदा जी का संध्याकालीन महा आरती करते आ रहा हूं पं आकाश द्विवेदी मां नर्मदा जी के जन्म स्थली तीर्थराज पवित्र नगरी अमरकंटक है ने बताया कि कि मैं 2018 के शरद नवरात्रि के पहले दिन से रामघाट तट पर महा आरती निरंतर करता आ रहा हूं जो कि लगभग 5 वर्ष हो गए हैं महा आरती 45 मिनट की होती है पूर्णिमा में विशेष महाआरती यहां किया जाता है और भी विशेष पर्वों पर मां नर्मदा जी के तट पर सुंदर दीप लगा करके भव्य महआरती किया जाता है मेरा संकल्प है जैसे वाराणसी में मां गंगा की महा आरती प्रतिदिन होती है वैसे ही रामघाट पवित्र नगरी अमरकंटक पर मां नर्मदा जी की महाआरती उसी तर्ज पर हो इसी कामना के साथ में प्रतिदिन संध्याकालीन महा आरती यहां करता आ रहा हूं

मां नर्मदा के दर्शन से हुई मनोकामना पूरी …….शिवांगी

पंजाब के लुधियाना से शांति कुटी आश्रम अमरकंटक में साप्ताहिक भागवत कथा सुनने परिवार के साथ विद्याध्यन करने वाली छात्रा शिवांगी शर्मा भी साथ आई ने बताया कि मां नर्मदा जीके दर्शन के साथ यह मन्नत लेकर आई थी

कि भागवत कथा अमरकंटक में सुनेगी और मां मेरी मन्नत पूरी करें और हुआ भी वही माता नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । लुधियाना की कुमारी शिवांगी शर्मा को पंजाब सरकार में नौकरी लगने की सूचना प्राप्त हुई है जिससे वे और उनका परिवार बहुत ही प्रसन्नता में है और मां नर्मदा जी की कृपा मान रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed