कलेक्टर के निर्देशन में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ,पहले ही दिन मेला में उमड़ी भीड़

कलेक्टर के निर्देशन में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ,पहले ही दिन मेला में उमड़ी भीड़
कटनी।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर पुस्तक विक्रेताओं के एकाधिकार पर रोक लगाने के लिये तथा सभी पुस्तक विक्रेताओं को अवसर देने के उद्देश्य से पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले का साधुराम स्कूल परिसर में आगाज़ हुआ। इस पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेला में पुस्तक विक्रेताओं से विद्यार्थी व अभिभावक स्वतंत्र व पारदर्शी रूप से अपनी जरूरत के आधार पर पुस्तक व शैक्षणिक सामग्री क्रय कर सकेंगे। पुस्तक मेले के इस नवाचार को लेकर छात्रों सहित पालकों और अभिभावकों में भारी उत्साह है। मेले में पुस्तक के साथ स्टेशनरी, बैग्स व ड्रेसेस की दुकान भी लगाई गई है। इस मेले में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां भी संचालित की जा रही है।
पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेला आयोजन के पीछे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी की मंशा पालकों, अभिभावकों और छात्रों को उचित दर पर किताबें व शैक्षणिक सामग्री दिलाना है। साथ ही मेले के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये भी प्रेरित किया जाएगा । ताकि जिले के मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी हो सके। मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत भारत का नक्शा बना कर चुनाव का पर्व, देश का गर्व की भावना से दीप प्रज्ज्वलित कर शत-प्रतिशत मतदान करने लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया। डी पी सी केके डेहरिया ने बताया कि पुस्तक मेला में नियमित रूप से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है। मेला 20 अप्रैल तक हर दिन शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा।