नाबालिग बालिका के अपहरण एवं बलात्कार के मामले में फरार तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार कैमोर पुलिस द्वारा पुणे (महाराष्ट्र ) से किया गया गिरफ्तार
नाबालिग बालिका के अपहरण एवं बलात्कार के मामले में फरार तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार
कैमोर पुलिस द्वारा पुणे (महाराष्ट्र ) से किया गया गिरफ्तार
कटनी ॥ कैमोर थाना पुलिस टीम के द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण एवं बलात्कार के गंभीर मामले में विगत दो वर्षों से फरार चल रहे इनाम तीन आरोपियों को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं। 21.06.2019 को थाना कैमोर क्षेत्र की नाबालिग बालिका को आरोपियों द्वारा बहला- फुसलाकर भगा ले जाने एवं बलात्कार की घटना में थाना कैमोर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 140 / 19 धारा 363 , 366 ,368, 370 (क), 376 (D) , 120 B , 342 , 323 506, 34 भारतीय दंड विधान एवं 5, 6 , 16 , 17 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर नाबालिग बालिका के दस्तयाब होने पर बड्डा उर्फ गोपाल दास बर्मन पिता सोने लाल बर्मन उम्र 26 साल निवासी ग्राम धवैया थाना कैमोर को दिनांक 18.11.2019 को गिरफ्तार किया गया किंतु प्रकरण में तीन आरोपी राजू सिंह ठाकुर पिता धनुर्धारी सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी ग्राम धवैया थाना कैमोर , रोशनी ठाकुर पति राजू सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी ग्राम धवैया थाना कैमोर एवं. गुल्ली और अजमेर सिंह पिता श्री लाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम धवैया थाना कैमोर के गिरफ्तार ना हो पाने पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 299 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत फरार घोषित कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय श्रीमती माधुरी राज लाल, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट जिला कटनी के द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट वारंट भी जारी किए गए । पुलिस अधीक्षक कटनी महोदय द्वारा भी उक्त प्रत्येक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹5000 रुपए नगद इनाम की राशि उद्धघोषित की गई है। टी. आई. कैमोर अरविंद जैन ने अपनी टीम के साथ उक्त फरार चल रहे आरोपियों की लगातार पतासाजी की एवं कई दिनों के मेहनत पतासाजी के उपरांत उक्त तीनों फरार चल रहे आरोपियों को कैमोर पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। टी.आई. कैमोर अरविंद जैन के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक जयराम साकेत, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल , आरक्षक सनिल स्वर्णकार , विक्रम सिंह , सत्येंद्र सिंह ठाकुर और महिला आरक्षक भावना तिवारी के द्वारा महाराष्ट्र में पुणे से हवेली पुलिस थाना के अंतर्गत उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए तीनों आरोपी उक्त गंभीर मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना गांव और कटनी जिला छोड़कर लंबे समय से महाराष्ट्र में ही रहने लगे थे।