घर ग्रहस्ती की सामग्री चोरी करने वाले तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे@सूने मकानो को टारगेट कर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को अमलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
(शुभम तिवारी)
शहडोल। शहड़ोल जिले में इन दिनों चोरों ने पुलिस के नाक में दमकर रखा है। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में चोरों ने सुने मकाना को अपना टारगेट कर चोरी कर ग्रहस्ती का सामान ले फरार हो रहे है। ऐसे ही अमलाई थाना क्षेत्र के एक मामला सामने आया था जंहा एक महिला अपने बीमार पति का बिलासपुर में इलाज करा रही थी तो वही दूसरी ओर उस महिला के सुने मकाना में चोरों ग्रहस्ती का सारा सामान चोरी कर फरार हो गए , इसी तरह एक और सुने मकाना के ग्रहस्ती की सामग्री चोरी कर फरार हो गए, दो सुने माकान में चोरी की वारदात देने वाले शातिर चोरों को अमलाई पुलिस ने पकड़ा है। जिसमे एक नाबालिग चोर भी शामिल है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी कें लाखो का सामान जप्त कर कार्यवाही की है।
इधर महिला पति का कराती रही इलाज उधर चोरों ने महिला के घर की ग्रहस्ती की सामग्री लेकर हुए फरार
अमलाई थाना क्षेत्र के धनपुरी नं 3 की रहने वाली सुनीता बाई अपने पति के इलाज के लिए बिलासपुर गई थी ,इसी बात का फ़ायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने सुने माकान का ताला तोड़कर घर मे रखे ग्रहस्ती का सामान एलईडी टीवी, ट्राली बैग, प्रेस आदि सामग्री चोरी कर फरार हो गए थे , इसी तरह धनपुरी नं 3 वार्ड नं 14 की रहने वाली मनीषा सिह के सुने माकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर मे रखे ग्रहस्ती का सामान चोरी कर फरार हो गए थे, जब दोनो लोग घर वायस आए तो देखा की उनके माकान का ताला टूटा हुआ है और ग्रहस्ती का सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो गए है। मामले की शिकायत अमलाई थाने में की गई, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पड़ताल में जुट गई, पड़ताल के दौरान पुलिस को चोरों के जानकरी मिली जिस पर अमलाई पुलिस ने एक नाबालिग चोर सहित चोर सुमित सोनी व अंकित चौहान को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के लाखों की सामग्री जप्त कर कार्यवाही की है।
वही इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि दो सुने मकान में तीन चोरों ने मिलकर चोरी की थी ,ज़जिस्मे एक नाबालिग भी शामिल था, चोरों को पकड़ कर उनके पास से चोरी की सामग्री जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।