गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम एवं नशा मुक्ति हेतु किया जागरूक कैमोर पुलिस द्वारा किया गया विशाल मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का आयोजन
गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम एवं नशा मुक्ति हेतु किया जागरूक
कैमोर पुलिस द्वारा किया गया विशाल मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का आयोजन
कटनी ॥ कैमोर पुलिस के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत महात्मा गांधी जी की 152 वी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत रविवार की दोपहर को कैमोर नगर में मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 मोटरसाइकिल सवारों द्वारा संपूर्ण नगर में भ्रमण कर नशा मुक्ति के लिए जनजागृति की गई। टीआई कैमोर अरविंद जैन के नेतृत्व में थाना कैमोर का संपूर्ण बल एवं कैमोर नगर में कार्यरत एनजीओ ग्रुप तपस्या के मनीष नैवेद्य के नेतृत्व में सभी सदस्यों एवं एसीसी सीएसआर की प्रमुख एनेट विश्वास के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ताओं ने विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन नगर के सभी वार्डों में किया। जिसमें गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा चौराहों पर उपस्थित नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम एवं नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया । उल्लेखनीय है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत महात्मा गांधी की 152 जयंती पर मघ निषेध सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर 2021) आयोजित कराया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति व नशे के दुष्परिणामों से युवाओं , विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत करा कर नशे की रोकथाम हेतु जन जागृति एवं चेतना का निर्माण करना है ।