रिहायशी क्षेत्र में दिखा बाघ, वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ग्राम बकेली के निकट जंगल में बाघ दिखने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। हालांकि ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और बाघ को जंगल में हांक दिया गया। गांव के निकट जंगल में अचानक बाघ की जानकारी लगते ही पूरे गांव में खलबली मच गई। इस बीच जंगल के पास में बाघ को देखने ग्रामीणों का भारी हुजूम लग गया। इस बात की जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र पतौर रेंजर अर्पित मैराल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए वहां से दूर चले जाने के लिए समझाने लगे। उन्होंने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्हें मकान के अंदर ही रहने की समझाईश दी।
जंगल के अंदर लगाया हांका
खबर है कि रिहायशी क्षेत्र में घुसे बाघ के लोकेशन के लिए हाथियों का दल मौके पर बुलाया गया है, जो बाघ की सतत् मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बकेली गांव में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार का दिन होता है, जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग यहां जुट जाते हैं। ऐसे में रहवासी क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट से खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल इस पूरे मामले को पतौर रेंज अधिकारी की अगुवाई में पार्क टीम निगरानी रखी हुए है। इस बारे में चर्चा करते हुए रेंजर अर्पित मैराल ने बताया कि बाघ को जंगल के अंदर हांक दिया गया है और अभी भी निगरानी की जा रही है कि कहीं बाघ फिर से वापस न लौट आए।