छग से प्रयागराज के लिये इमारती लकड़ी की हो रही थी तस्करी

पुलिस ने अवैध परिवहन करते ट्रक को पकड़ा
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत हो रहे अवैध गतिवधियों पर अंकुश लगाने
एवं सघन चेकिंग के लिए निर्देश जारी किये गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं एसडीओपी ब्यौहारी के
निर्देशन में थाना ब्यौहारी द्वारा सघन चेकिंग लगाई गई थी। चेकिंग के दौरान एक ट्रक क्रमांक एमपी19 एचए 2153
आता हुआ दिखाई दिया, थाना स्टाफ द्वारा ट्रक को रूकवाकर ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम
सुनील कुमार खैरवार पिता रामसुमिरन खैरवार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खाममडांड़ थाना ब्यौहारी एवं ट्रक मालिक
लक्ष्मी प्रसाद राय निवासी सतना का होना बताया। ट्रक चालक से ट्रक में लोड सरई की लकड़ी की परिवहन करने के
संबंध मे दस्तावेज मांग करने पर चालक ने कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया, वाहन में चोरी की 14 नग मोटी
सरई की इमारती लकड़ी लोड कर अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया, जिसकी कीमती करीब 10 लाख रूपये एवं
ट्रक सहित कुल कीमत करीब 30 लाख रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी वाहन चालक एवं वाहन मालिक के
विरूद्ध धारा 379,414 ता.हि.एवं 5/16 म.प्र.वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 पंजीबद्ध कर विवेचना मे
लिया गया ।