कबाड़ व्यवसाय की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित न हो,पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने की कबाड़ व्यवसाईयों के गोदाम की जांच
कबाड़ व्यवसाय की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित न हो,पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने की कबाड़ व्यवसाईयों के गोदाम की जांच
कटनी।। कबाड़ व्यवसाय की आड़ में कहीं चोरी का माल तो नहीं खरीदा जा रहा या फिर कोई ऐसा सामान तो मौजूद नहीं जिससे विस्फोट होने की संभावना हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए कुठला पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाका क्षेत्र में मौजूद बड़े कबाड़ियों के ठिकाने में दबिश देकर वहां पर जांच की। जांच कार्यवाही के दौरान कुठला पुलिस के साथ नायब तहसीलदार एवं पटवारी भी मौजूद रहे। पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त टीम ने कबाड़ियों के ठिकाने में उनके दस्तावेजों की जांच करते हुए स्टॉक का भी निरीक्षण किया। कबाड़ व्यवसाय की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए समय-समय पर कबाड़ियों के ठिकाने की जांच करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। प्राप्त निर्देशों के तहत कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में मौजूद कबाड़ गोदाम की जांच की। जांच के दौरान कबाड़ियों के गोदाम में पड़े स्टॉक की जांच के साथ-साथ उनके दस्तावेज भी देखे गए। साथ ही यह भी हिदायत दी गई की एक ऐसा रजिस्टर मेंटेन करें जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम और सामग्री भी दर्ज किए जाएं। कभी भी किसी अनजान व्यक्ति से कोई भी कबाड़ ना खरीदें। चोरी का माल होने की आशंका जैसे ही दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही कबाड़ व्यापारियों को यह भी हिदायत दी गई कि यदि उनके ठिकाने से चोरी या फिर विस्फोटक जैसी कोई सामग्री कभी भी पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अवश्य की जाएगी। पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में मौजूद मिशन चौक निवासी 32 वर्षीय अजीज रब्बानी पिता जिलानी खान एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय राजीव गुप्ता पिता हरि राम गुप्ता के गोदामों की जांच की गई। जांच कार्यवाही के दौरान कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के साथ नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव, क्षेत्र के पटवारी के अलावा एएसआई श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक विद्यानंद मिश्रा, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे।