निशुल्क राशन प्राप्त करने 30 अप्रैल तक कराना होगा e-kyc

सुधीर यादव (9407070722)
उमरिया – जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत वर्तमान में जिले में 140442 परिवारों के कुल 533099 हितग्राही सम्मिलित है, जिसमें से 454922 हितग्राहियों की e-kyc की जा चुकी है। शेष 78177 हितग्राहियों की e-kyc 30 अप्रेल तक अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अन्तर्गत जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क राशन प्राप्त होता रहे, इसलिए सभी शेष हितग्राहियों से अपील हैं कि माह अप्रेल में उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन से ईकेवायसी करा लें।