यातायात डीएसपी ने पेश की मानवता की मिशाल

(अनिल तिवारी)
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर हाईव अड्डे के पास सड़क दुर्घटना में बाईक सवार एवं सायकल सवार की जोर भिडंत हो गई, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोग एम्बुलेंस की इंतजार में खड़े थे, जिसके बाद एनएच-43 रोड़ में सड़क हादसों के मुख्य चिन्हित दुर्घटना स्थानों का अवलोकन करने गये यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने तत्काल ही अपने वाहन में घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया और वह खुद 100 डॉयल से घायलों का कुशक्षेम जानने जिला चिकित्सालय पहुंचे, उक्त पूरे घटना क्रम में घायलों को ट्राफिक सुबेदार अभिनव राय, आरक्षक निर्मल मिश्रा ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, घायलों में मुकेश बैगा पिता मोहन लाल बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा एवं संदीप बैगा उर्फ दीपू पिता सजन बैगा ग्राम पकरिया उम्र 35 वर्ष एवं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।