यातायात प्रभारी ने किया इंतजाम, नवरात्र में नही लगेगी जाम

0

Shrisitaram patel – 9977922638

यातायात प्रभारी ने किया इंतजाम, नवरात्र में नही लगेगी जाम
नो-इन्ट्री पर विशेष ध्यान, भारी वाहनों का हो सकता है समय परिवर्तन
जगह-जगह लगाये जायेंगे बैरीकेट्स और मौजूद रहेंगे यातायात कर्मी

नवरात्रि के पर्व पर जनमानस को यातायात संंबंधी परेशानियों से न गुजरना पडे, जिसके लिए नवागत यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने नगर का भ्रमण करते हुए योजनाबद्व तरीके से कार्य करेंगे, जगह-जगह यातायात कर्मी तैनात कर भीड से निजात दिलायेंगे, जुलूस व अन्य कार्यक्रमों के दौरान मार्ग भी परिवर्तन किया जा सकता है। 

अनूपपुर। जिले की यातायात व्यवस्था की कमान नवागत यातायात प्रभारी विनोद दुबे को दी गई है। उनके सामने मुख्यालय सहित जिलेभर की सडकों पर बेधडक दौड रहे छोटे व बडे वाहनो की चुनौति है। नवीन पदस्थापना और नवरात्रि जैसे महत्वपूर्ण त्योहार उनके सामने है, जिसके लिए उन्होने कुशलता पूर्वक कार्य करते हुए प्रभार लेते ही भ्रमण कर जायजा लिया गया। सक्रिय व कुशल नेतृत्व के धनी श्री दुबे द्वारो यातायात संबंधी कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, तांकि राहगीरों, वाहन चालकों तथा भक्तों को किसी भी प्रकार की यातायात संबंधी परेशानियों से न गुजरना पडे।
नो-इन्ट्री विशेष रहेगी ध्यान
कई बार देखा गया है कि दशको से पदस्थ लापरवाह यातायात कर्मियों की वजह से नो-इन्ट्री पर भारी वाहनो का प्रवेश होता रहा है, साथ ही वसूली का कारोबार चलता रहा है, लेकिन नवागत यातायात प्रभारी ने सख्त निर्देश देते हुए बताया गया है कि इस बार किसी भी प्रकार से लापरवाही नही की जा सकेगी। त्योहारो केे मद्देनजर यातायात व्यवस्था की पूर्णत: जानकारी ली जायेगी और निर्धारित समय व नियमों के अनुरूप से गाडियों का आवामन हो सकेगा।
जगह-जगह तैनात रहेंगे कर्मी
नवागत यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान प्रतिष्ठित अखबार ‘राज एक्सप्रेस‘ से जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता एक अच्छी और बिना रूकावट के लोगों को यातायात व्यवस्था देना है, विधानसभा निर्वाचन के कारण हमारे पास ज्यादा बल मौजूद नही है, फिर भी हमारे द्वारा त्योहारो के मद्देनजर जरूरत के जगहों पर यातायात कर्मी तैनात किया जायेगा, जिससे जाम की स्थिति से निपटा जा सकेगा।


कई जगह होंगे बैरीकेट्स
गाडियों के आवागमन के दौरान कई बार जाम की स्थिति देखा गया है, लेकिन इस बार जगह-जगह पर बैरीकेट्स मौजूद रहेंगे, जिससे मार्ग दो भागों पर परिवर्तित रहेगा, और वाहनों के आवागमन के दौरान जाम की स्थिति नही बनेगी, जहां जाम की स्थिति निर्मित होगी वहां यातायत कर्मियों के द्वारा तत्काल पहुंच कर जाम को हटाते हुए मार्ग संचालित किया जायेगा। बीते दिनो रात्रि में भारी वाहनों के आगवमन के दौरान व दुर्गा माँ की मुर्ति प्रवेश होने के कारण जाम की स्थिति देखा गया था, घंटो जाम की स्थिति बनी रही, पुन: इस प्रकार की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है।
बदल सकते है आवागमन के मार्ग
श्री दुबे से कहा कि समयानुरूप यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जायेगा, जुलूस व अन्य कार्यक्रमों के दौरान योजना तैयार कर मार्ग को परिवर्तित किया जा सकता है, तथा आवश्यकता अनुसार वाहनों के आवागमन को रोका जा सकेगा। उन्होने दुर्गा पंडाल व टेंट संचालक से संपर्क कर बताया गया कि पंडाल तैयार करते हुए आवागमन का विशेष ध्यान रखेंगे, जिससे जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पडे, साथ ही बाजार अंदर जाम न लगे इसके लिए विशेष बैरीकेटिंग किया जायेगा साथ ही वाहन एक-एक कर ही पार हो जायेंगे।
इनका कहना है
नवरात्रि के दौरान आवागमन में बाधाएं न हो, यातायात संबंधी परेशानियों से लोगों को जूझना न पडे, इसके लिए मैने योजना तैयार की है, यातायात कर्मी की उपलब्धता व मौजूद संसासधनों के अनुरूप सफल यातायात व्यवस्था देखने को मिलेगा।
विनोद दुबे, प्रभारी
यातायात जिला अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed