बाजे गाजे के साथ भगवान परशुराम जी की निकली शोभा यात्रा
शहडोल। खंन्नौधी में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम के प्राकट्य जन्मोत्सव दिवस पर सर्व ब्राम्हण समाज मंडल खंन्नौधी द्वारा भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा बूढ़ी माई माता मंदिर बस्ती खंन्नौधी से पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए हनुमन्हा मंदिर पहुंच कर पूजा व महाआरती कर समापन किया गया शोभायात्रा यात्रा के दौरान जगह-जगह समाज व अन्य समाज के लोगों द्वारा भगवान परशुराम राम जी की शोभायात्रा का पुष्प वर्षा आरती पूजन कर स्वागत किया गया और साथ ही पानी व स्वल्पाहार की व्यवस्था नगर वासियों द्वारा की गई,शोभायात्रा यात्रा में क्षेत्र से आये हुए सभी बिप्र बंधुओं का कार्यक्रम में अच्छा सहयोग रहा इसी तरह आगे भी आप सभी से सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहे जिससे आगे और भी अच्छा कार्यक्रम हो सके साथ ही आज की शोभायात्रा के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज मंडल खंन्नौधी के द्वारा कार्यक्रम में आये हुये वरिष्ठ बिप्र बंधुओं का तिलक लगाकर श्री फल और गमछा से सम्मानित किया गया इसके बाद वही भंडारे का प्रसाद सभी बिप्र बंधु एवं अन्य समाज के लोगों ने ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ जनों एवं छोटे बड़े भाइयों का अच्छा सहयोग रहा साथ ही थाना प्रभारी गोहपारू विनय सिंह गहरवार अपने दल बल सहित रथ यात्रा के आगे आगे चलकर शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया शोभायात्रा के दौरान भक्तों द्वारा जय जय श्री परशुराम के जयकारे लगाये गए।