ओवरलोड और बिना परमिट वाहनों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, स्कूली वाहनों की भी की गई जांच
ओवरलोड और बिना परमिट वाहनों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, स्कूली वाहनों की भी की गई जांच
कटनी। कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले में सड़कों पर चल रहे ओवरलोड, बिना परमिट और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया और कई वाहनों को पकड़कर कुठला थाना परिसर में खड़ा कराया।
कार्यवाही के दौरान विभाग ने न केवल वाणिज्यिक वाहनों की जांच की, बल्कि स्कूली वाहनों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। टीम ने स्कूल बसों में जीपीआरएस, कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर, फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइवर और अटेंडर के दस्तावेज सहित सभी अनिवार्य उपकरणों की जांच की। कई वाहनों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण नहीं पाए गए, वहीं कुछ वाहनों के परमिट और बीमा संबंधी दस्तावेज अधूरे मिले।
जिला परिवाहन अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि यह कार्यवाही जिला प्रशासन के निर्देश पर की जा रही है और आगे भी इसी प्रकार का सघन अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और आम नागरिकों की सुविधा के लिए सड़क सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। जो वाहन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवाहन अधिकारी संतोष पाल
ने यह भी बताया कि ओवरलोड और बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रहे वाहन न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ाते हैं। विभाग का उद्देश्य इन पर अंकुश लगाकर सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। इस कार्यवाही में परिवहन विभाग की टीम के साथ पुलिस विभाग का भी सहयोग रहा। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में जिलेभर में ऐसे संयुक्त अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि अवैध और असुरक्षित वाहनों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।