जनजाति कार्य विभाग आयुक्त संजीव सिंह ने विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण
उमरिया। जनजाति कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह उमरिया जिले के प्रवास के दौरान कन्या शिक्षा परिसर , निर्माणाधीन क्रीड़ा परिसर उमरिया, विकासखंड पाली का विद्यालय बन्नौदा जोकि सीएम राइम्स के लिए चयनित है का निरीक्षण किया। उमरिया प्रवास के दौरान आयुक्त द्वारा विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत उमरिया में पहुंचकर वन अधिकार हक प्रमाण पत्र प्राप्त हितग्राहियों तथा आहार अनुदान प्राप्त हितग्राहियों से उनके हित लाभ के संबंध में समक्ष में चर्चा की गई पश्चात आयुक्त जबलपुर के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण के सहायक आयुक्त उमरिया, मण्डल संयोजक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।