आदिवासी अंचल नेगवा में हाथ उठाकर आदिवासी भाइयों ने लिया नशा न करने का संकल्प
आदिवासी अंचल नेगवा में हाथ उठाकर आदिवासी भाइयों ने लिया नशा न करने का संकल्प
कटनी ॥ थाना रीठी जिला कटनी प्रदेश शासन की मंशानुरूप पुलिस विभाग द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज खेड़िया एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शालिनी परस्ते के निर्देशन रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में दूरस्थ से आदिवासी अंचल ने गावों में चौपाल लगाकर नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आदिवासी समुदाय ने दोनों हाथ उठाकर नशा न करने का संकल्प पुलिस के समक्ष लिया, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी तय किया कि न तो वह खुद नशा करेंगे न समाज में नशा रूपी बीमारी को फैलने देंगे इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया! रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने शिविर में उपस्थित महिला पुरुषों के साथ बच्चों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता आ गई है कि हम और आप मिलकर नशे के खिलाफ एक अभियान शुरू करें इस अभियान में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है तभी हम इस बीमारी से, इस बुराई से मुक्त हो सकते हैं, जागरूकता के माध्यम से न केवल हम अपना परिवार और समाज में भी जन जागरण कर लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दें आज नशे के कारण लोगों में बुरी लतों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है इससे एक और अपराध बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर हमारी सामाजिक सम्मान भी कम हो रहा है, चौकी प्रभारी सलैया गणेश प्रसाद शुक्ला ने इस अवसर पर उपस्थित जनों से कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है अतः इस से दूर रहना ही बेहतर होगा ग्राम पंचायत सरपंच धन्य सिंह ठाकुर ने भी रीठी पुलिस का नैगवा में इस तरह का नशा मुक्ति शिविर आयोजन का करने का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम पुलिस का बराबरी के साथ सहयोग करेंगे अपने ग्राम को नशा मुक्त बनाने उनकी प्राथमिकता होगी जन शिक्षक विपिन तिवारी ने भी कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने को कहा! इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य राजेश कन्देले ग्राम पंचायत सचिव पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रहलाद सिंह ,खूब सिंह ठाकुर ,शुक्र सिंह पूर्व सरपंच , नारायण सिंह , लखन पटेल , संतोष चौधरी सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे!