हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग,ग्राम पंचायतों में स्वच्छता गतिविधियों से गूँजा जयसिंहनगर क्षेत्र, ग्रामीणों में जागरूकता का संचार

0
शहडोल। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के तहत जनपद पंचायत जयसिंहनगर क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर व्यापक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अभियान का उद्देश्य न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रदर्शित करना है, बल्कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाना भी है।
अभियान के तहत ग्राम पंचायत झारा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवानी जैन स्वयं पहुंची और ग्रामीणों से संवाद कर स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण से स्वास्थ्य बेहतर होता है, बीमारियों का खतरा घटता है और समाज का विकास तेज़ी से होता है। बच्चों को हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन किया गया ताकि वे बचपन से ही स्वच्छता की आदतें अपनाएँ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की आवश्यकता समझाते हुए कहा कि ऐसा करने से कचरे का निपटान और पुनर्चक्रण आसान हो जाता है। गीला कचरा खाद में परिवर्तित हो सकता है जबकि सूखा कचरा पुनः उपयोग के योग्य होता है। उन्होंने कहा कि गाँव का हर परिवार इस नियम का पालन करे तो न केवल गाँव स्वच्छ रहेगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।
कार्यक्रम में स्वच्छता रैली भी निकाली गई जिसमें ग्राम के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में तख्तियाँ और स्लोगन लिए प्रतिभागियों ने ‘स्वच्छ गाँव, सुंदर गाँव’ और ‘कचरा डिब्बे में डालो, बीमारियों को दूर भगाओ’ जैसे संदेश दिए।
ग्रामीणों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियानों से उनकी सोच में बदलाव आया है और वे अब सफाई के प्रति अधिक सजग हो गए हैं। महिलाओं ने बताया कि अब वे घर के कचरे को अलग-अलग रखने लगी हैं और बच्चों को भी यही सिखा रही हैं।
अभियान के दौरान विद्यालयों में विशेष जागरूकता सत्र भी आयोजित हुए, जिसमें शिक्षकों ने स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण के महत्व पर छात्रों को विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने गीत, नारे और नाटक के माध्यम से संदेश फैलाया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। अगर हम अपने घर, गली और मोहल्ले को साफ रखें तो यह देश के विकास में एक बड़ा योगदान होगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को केवल स्वतंत्रता दिवस तक सीमित न रखें बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।
अभियान के सफल आयोजन के लिए जनपद पंचायत के कर्मचारियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूहों और युवाओं को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed