पुत्र की गलत संगत से परेशान पिता ने एसपी को लिखा पत्र गुलशेर अहमद ने बेटे को परिवार से किया बेदखल, कृत्यों के लिए परिवार को जिम्मेदार न ठहराने की गुहार

पुत्र की गलत संगत से परेशान पिता ने एसपी को लिखा पत्र
गुलशेर अहमद ने बेटे को परिवार से किया बेदखल, कृत्यों के लिए परिवार को जिम्मेदार न ठहराने की गुहार
कटनी।। बाप का दिल जब टूट जाता है तो वह सबसे कठोर फैसला भी लेने पर मजबूर हो जाता है। कटनी के रोशननगर बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले 51 वर्षीय गुलशेर अहमद ने अपने ही बेटे की हरकतों से तंग आकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दिया। पत्र में उन्होंने साफ कहा है कि उनके पुत्र बाबू उर्फ शेख कासिम (19) द्वारा किए जाने वाले किसी भी अपराध या गैरकानूनी गतिविधि के लिए उनका परिवार जिम्मेदार नहीं होगा। गुलशेर अहमद ने बताया कि पुत्र कासिम हमेशा घर से बाहर रहता है और माता-पिता का कहना नहीं मानता। गलत लड़कों की संगत में पड़कर उसकी आदतें बिगड़ गई हैं। आए दिन बाहर झगड़े-फसाद करता है और कई बार घर आकर परिवार से भी विवाद करता है। इससे उनका परिवार भय और परेशानी में जी रहा है।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट नौकरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 21 और 17 साल है। बेटियों की शादी की चिंता लगी रहती है, ऐसे में बेटे कासिम की गलत हरकतों ने पूरे परिवार की नींद हराम कर दी है। गुलशेर अहमद ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में साफ कहा “मैं अपने पुत्र बाबू उर्फ शेख कासिम को आज से परिवार से बेदखल करता हूं। उसके किसी भी विवाद, अपराध या गैरकानूनी गतिविधि की जिम्मेदारी केवल उसी की होगी। मेरे परिवार को उसके कृत्यों के लिए किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए।”