जिला अस्पताल परिसर में युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक का संबंध कुख्यात बिहारी गैंग से
जिला अस्पताल परिसर में युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक का संबंध कुख्यात बिहारी गैंग से

कटनी।। जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम गृह के पास हुई चाकूबाजी की वारदात के दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को शहर के गायत्री नगर पुलिया के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश विश्वकर्मा एवं कृष्णा खटीक शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी आकाश विश्वकर्मा का संबंध कुख्यात राहुल बिहारी गैंग से है, जो पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। जानकारी के अनुसार, इस आरोपी पर माधव नगर थाना क्षेत्र में न्यायालय परिसर में हुए एक हमले के मामले में भी प्रकरण दर्ज है।
घटना सोमवार की है जब रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी युवक हर्ष यादव किसी कार्य से जिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम गृह के पास पहुंचा था। उसी समय पुरानी रंजिश के चलते वहां मौजूद युवकों ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हर्ष यादव को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए संदिग्धों की खोजबीन प्रारंभ की और मुखबिर की सूचना के आधार पर गायत्री नगर पुलिया के पास से दोनों आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिसमें गैंग से जुड़े होने और पूर्व में दर्ज मामलों की पुष्टि हुई है।
जांच जारी, अन्य की भूमिका की भी जांच
कोतवाली पुलिस के अनुसार, इस हमले के पीछे और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के आधार पर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है।