फर्जी लेनदेन के जरिए लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एक सराफा व्यापारी और दूसरा प्राइवेट बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर निकला मुख्य मास्टरमाइंड
फर्जी लेनदेन के जरिए लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
एक सराफा व्यापारी और दूसरा प्राइवेट बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर निकला मुख्य मास्टरमाइंड
कटनी।। थाना कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी और फर्जी सोना खरीद-फरोख्त के जरिये धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक सराफा व्यवसायी तथा दूसरा प्राइवेट बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर शामिल है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इस जालसाजी का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार, आवेदक अरुण कुमार गोयनका, निवासी सराफा बाजार कटनी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि उनके ए.यू. बैंक बरगवां ब्रांच के खाते में 4 लाख की राशि होल्ड कर दी गई है, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। जांच में पता चला कि यह होल्ड रितिक कुमार पटेल नामक युवक द्वारा लगाया गया था। आवेदक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि संगीता ज्वेलर्स, माधवनगर के संचालक रवि पाहूजा ने रितिक पटेल को करीब 457 ग्राम शुद्ध सोना कीमत लगभग 51.80 लाख दिया था। वहीं पूछताछ में सामने आया कि रवि पाहूजा का संपर्क रवि रावलानी नामक व्यक्ति से था, जो फिनो बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर रह चुका है।
रवि रावलानी ने टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन माध्यम से एक व्यक्ति से 88 लाख की राशि अपने मर्चेंट खातों में प्राप्त की थी, जिसे कैश कर यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी में बदलकर भेजने की साजिश रची गई थी। इस पूरी प्रक्रिया में आरोपियों ने गोयनका ज्वेलर्स से सोना खरीदा, उसे स्थानीय दुकानों पर बेचकर नगद रकम ली और फिर उस राशि को क्रिप्टो में बदलकर विदेश भेज दिया। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों रवि पाहूजा और रवि रावलानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है तथा फंड के स्रोत, लेनदेन और अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच के लिए टेक्निकल टीम जुटी हुई है। थाना कोतवाली में प्रकरण क्र. 919/2025, धारा 318(4), 319(2), 316(2) बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विवेचना जारी है।