प्रेमिका को खाई में फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार इलाज के बहाने दमोह ले जाकर की वारदात, पीड़िता 7 माह की गर्भवती

प्रेमिका को खाई में फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इलाज के बहाने दमोह ले जाकर की वारदात, पीड़िता 7 माह की गर्भवती
कटनी।। थाना माधव नगर पुलिस ने प्रेम संबंध में गर्भवती हुई युवती को खाई में फेंकने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मामला 14 जुलाई को दर्ज हुआ, जब माधव नगर निवासी ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। जांच के दौरान सूचना मिली कि युवती घायल अवस्था में दमोह जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में मिली है। उसे जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराकर बाद में जबलपुर रेफर किया गया। पीड़िता के बयान के अनुसार आरोपी पवन उर्फ आशीष बर्मन निवासी माधव नगर तथा उसका साथी निगम रैकवार निवासी ग्राम माला बमोरी (थाना नोहटा) इलाज के बहाने उसे दमोह ले गए थे। रास्ते में संग्रामपुर के जंगल में दोनों ने मारपीट कर युवती को खाई में फेंक दिया। होश में आने पर पीड़िता ने राहगीरों और पुलिस की मदद से खुद को बचाया। थाना जबेरा से प्राप्त FIR के आधार पर माधव नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, एएसआई वहाब खान, आरक्षक अभय यादव, उमाकांत तिवारी, लोकेंद्र, अनूप सिंह सहित जबेरा और संग्रामपुर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।