अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से 01 किलो 612 ग्राम एवं 445 ग्राम गांजा जब्त

0

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से 01 किलो 612 ग्राम एवं 445 ग्राम गांजा जब्त
कटनी।। थाना कैमोर पुलिस द्वारा रात्रिकालिन गशत के दौरान यात्री प्रतीक्षालय पनिहाई तिराहा डमफर गेड के पास एक व्यक्ति अशोक पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र 43 साल निवासी लालनगर दुर्गा मंदिर को रोककर
तलाशी ली गई। जिसके पास से प्लास्टिक की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 612 ग्राम रखे हुये मिला। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर थाना कैमोर मे अपराध क्र. 149/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी अशोक पटेल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। वही कैमोर पुलिस के भ्रमण के दौरान डमफर रोड आरटीशियन स्टोरी के पास पीलर क्र. 06 के पास राजेश बर्मन पिता कालका प्रसाद बर्मन उम्र 50 वर्ष निवासी लालनगर थाना कैमोर को संदिग्ध के आधार पर पकड़ा जिसके पास से पुलिस ने सफेद रंग के झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा 445 ग्राम जब्त कर अपराध क्र. 150/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed