ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
शहडोल। थाना कोतवाली क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर को कोतवाली थाना अंतर्गत अज्ञात आरोपियों द्वारा एक घर का ताला तोड़कर दो सिलाई मशीन और एक बुलेट मोटरसाइकिल की बैटरी चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल विवेचना शुरू की।

जांच के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी शानू उर्फ शाहनवाज खान निवासी पुरानी बस्ती शहडोल और उसके सह-आरोपी शिव सुधीर गुप्ता निवासी गढ़ी, थाना सोहागपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी गई दो सिलाई मशीन और एक बुलेट मोटरसाइकिल की बैटरी जप्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश बागरी, सहायक उप निरीक्षक रजनीश तिवारी,सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक मायाराम एवं प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।