कटनी में सीआरपीएफ की दो लोडेड मैगजीन चोरी मामला—फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार, कुल 40 में से 40 कारतूस बरामद
कटनी में सीआरपीएफ की दो लोडेड मैगजीन चोरी मामला—फरार तीनों आरोपी गिरफ्तार, कुल 40 में से 40 कारतूस बरामद
कटनी। सीआरपीएफ जवानों की स्पेशल ट्रेन से हुई दो लोडेड मैगजीन चोरी के मामले में जीआरपी कटनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरार चल रहे तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 कारतूस बरामद कर लिए हैं। इस प्रकार कुल चोरी हुए 40 कारतूस में से सभी 40 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 35 कारतूस बरामद किए थे। अब शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पूरा मामला सुलझ गया है। पुलिस ने नवीन गिरफ्तार आरोपियों से एक अन्य चोरी के मामले में सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि भी बरामद की है। जीआरपी थाना प्रभारी एल. पी. कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार चुनाव ड्यूटी से लौट रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन कटनी से कच्चेकुड़ा जा रही थी। लमतरा से अधारकाप के बीच ट्रेन कुछ समय के लिए रुकी थी। इसी दौरान ट्रेन में तैनात दो महिला सीआरपीएफ सिपाहियों—अस्वार प्रतीक्षा सुधाकर और झाला हिरल बेन के पास रखी INSAS राइफल की दो लोडेड मैगजीन चोरी हो गई। दोनों महिला जवानों ने तुरंत जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जीआरपी, सिटी पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से खोजबीन शुरू की।
रेलवे आउटर पर मिली मैगजीन-कारतूस गायब संयुक्त टीम को रेलवे लाइन किनारे मैगजीन तो मिल गई, परंतु उसमें भरे 40 कारतूस गायब थे। इसके बाद जीआरपी और सिटी पुलिस ने मिलकर आरोपियों की तलाश तेज की और अधारकाप इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की और उनके पास से 35 कारतूस बरामद हुए।
मामले में कुल 6 आरोपी थे, जिनमें से तीन फरार चल रहे थे। पुलिस ने लगातार दबिश देकर आज इन तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से बाकी बचे 5 कारतूस भी बरामद कर लिए गए। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही 10 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने इनसे एक अन्य चोरी के मामले में सोने–चांदी के जेवर और नगद राशि भी जब्त की है। थाना प्रभारी एल.पी.कश्यप ने बताया कि सीआरपीएफ की दो महिला जवानों की मैगजीन चोरी का मामला दर्ज होते ही संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई। रेलवे आउटर से मैगजीन बरामद हुई, जिनके कारतूस गायब थे। पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 कारतूस बरामद किए गए। फरार तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर शेष 5 कारतूस बरामद कर लिए।आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।