दो दिवसीय प्रशिक्षण सह एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम प्रारंभ
दो दिवसीय प्रशिक्षण सह एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम प्रारंभ
कटनी।शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत प्रदेश के नगरीय निकायों में आपसी अनुभवों से सीखने के लिये जबलपुर डिवीजन की 20 निकायों के प्रतिनिधियों के लिए नगरपालिक निगम कटनी में 2 से 3 अगस्त 2024 तक दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट सह प्रशिक्षण कार्यक्रम बस स्टैंड के पास स्थित राधिका होटल में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिलाअध्यक्ष दीपन टंडन सोनी समस्त जनप्रतिनिधि द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया। महापौर सूरी द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में किए जा रहे कार्यों के आपसी अनुभवों को साझा करने और स्वच्छता समग्र कार्यशाला एवं एक्सपोजर विजिट के लिए एकत्रित हुए हैं जिसका उद्देश्य स्वच्छता के क्षेत्र में हमारे अनुभवों को साझा करने के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को मजबूत करना है. इस कार्यशाला में साझा किए जाने वाले विचारों और अनुभवों से हम स्वच्छता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। सभी के अनुभव से कटनी के साथ आप सभी की निकायों को उच्चतम रैंक प्राप्त होने के साथ पूरे भारत वर्ष में प्रदेश को देश में स्वच्छता में पुनःनंबर वन बनाने के प्रयास करेंगे। उक्त कार्यक्रम के साथ महापौर द्वारा कटनी शहर में किए गए नवाचार पूजा स्पेशल स्वच्छता वाहन को भी जबलपुर डिविजन से पधारे सभी प्रतिनिधियों को अवलोकन कराया गया जिस पर प्रतिनिधियों द्वारा महापौर के इस प्रयास नवाचार की अत्यधिक प्रशंसा की गई। इसदौरान एमआईसी सदस्य, जिला योजना समिति अध्यक्ष,पार्षद, प्रभारी आयुक्त, पीआईयू प्रतिनिधि, प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर ,राजस्व अधिकारी ,सहा.यंत्री स्वच्छता नोडल अधिकारी ,ब्रांड अम्बेसडर एवं जबलपुर संभाग की विभिन्न निकायों से कार्यशाला में शामिल हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।