बिलासपुर रेल्वे ज़ोन के महाप्रबंधक और रेल मंडल प्रबधंक का दो दिवसीय दौरा

0

अनूपपुर , बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार एवं बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक आलोक सहाय का दो दिवसीय सीआईसी क्षेत्र का दौरा के तहत दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को शाम 6:00 बजे विराट नगरी शहडोल स्टेशन पर आगमन हुआ सर्वप्रथम वीआईपी रूम में स्थानीय जनप्रतिनिधि से मुलाकात हुई जिन में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह , दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारी एवं स्थानी पत्रकार एवं टीवी पत्रकारों से चर्चा कर महाप्रबंधक बिलासपुर द्वारा रेलवे हॉस्पिटल शहडोल एवं रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के पश्चात शहडोल सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में एकल मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में शहडोल शाखा के सचिव बालकृष्ण बंगारी , अनूपपुर शाखा के सचिव रामदास राठौर, शाखा शहडोल के अध्यक्ष सी एन सिंह , शाखा पदाधिकारी दीपक बागची , एच आर शर्मा , राममिलन यादव , अनील सिंह , आशुतोष कुमार , राकेश वस्त्रकार मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से रेल कर्मचारियों के संबंध में बैठक कर चर्चा की
बैठक के पूर्व रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के नेतृत्व में शाखा शहडोल के सचिव बालकृष्ण बंगारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं सीआईसी और शहडोल शाखा के रेल कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण बाबत 40 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया , रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा मांगों को अवलोकन कर महाप्रबंधक बिलासपुर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर व अन्य रेल अधिकारियों की उपस्थिति में समस्याओं के निराकरण करने का निर्देश दिया , महाप्रबंधक बिलासपुर के साथ इस दौरे में महाप्रबंधक सचिव हिमांशु जैन , मंडल अभियंता उत्तर हरीश कुमार महेंद्र , सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी , सहायक विधृत अभियंता आर एस राम आदि उपस्थित रहे
रेलवे मजदूर कांग्रेस के द्वारा 40 सूत्री जो मांग पत्र सौंपी गई उनमें प्रमुख मांगे :-
शहडोल रेलवे हॉस्पिटल जो कि झलवारा से लेकर अनूपपुर तक 175 किलोमीटर के रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार साथ ही सेवन उत्तर रेल कर्मचारी उपचार हेतु आश्रित है , परंतु पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से आईआरएमएस चिकित्सक उपलब्ध नहीं है शीघ्र अतिशीघ्र तौर पर आईआरएमएस चिकित्सक की पदस्थापना की जाए रेलवे हॉस्पिटल में सारी सुविधाओं का विस्तार किया जाए , शहडोल क्षेत्र के रेल कर्मचारियों के बेहतर इलाज के लिए तत्काल अच्छे हॉस्पिटल से टाईअप किया जाए , इंजीनियरिंग विभाग के यार्ड गैंग हेतु स्टोर और रेस्ट रूम साइकिल स्टैंड का निर्माण किया जाए , नार्दन रेलवे कॉलोनी इंजीनियरिंग स्टोर में गुमटी बिजली पानी की व्यवस्था की जाए , रेलवे कर्मचारियों के अर्धवार्षिक रीडिंग और रेट के आधार पर बिजली बिल देना बंद कर मासिक बिजली मिल रीडिंग कर सस्ते रेट में बिजली उपलब्ध कराया जाए , शहडोल रेलवे के सफाई कर्मचारियों को सम्मानजनक ढंग से दूसरे विभाग में परिवर्तन कर सेक्टर 2 और 3 में सफाई का ठेका दिया जाए , शहडोल मनेंद्रगढ़ में कचरा निष्पादन हेतु ट्रैक्टर टेंडर जो समाप्त हो चुका है तत्काल टेंडर किया जाए , रेलवे मजदूर कांग्रेस लगातार तीन वर्षों से मांग कर रही है रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में स्टेज ड्रेस चेंजिंग रूम बनाया जाए एवं ऑफ फ्लड लाइट लगाया जाए , शहडोल रेलवे कॉलोनी में वर्तमान में जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था हटा ली है तत्काल शहर पुलिस अथवा पुनः जीआरपी रेलवे को शहडोल रेलवे कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था सौंपी जाए , शहडोल रेलवे कॉलोनी में विस्तृत चिल्ड्रन पार्क में 12 नाक आधुनिक लाइट लगाते हुए चिल्ड्रन पार्क हेतु माली और चौकीदार नियुक्त किया जाए , शहडोल और अनूपपुर के बैडमिंटन कोर्ट को इनडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाए , शहडोल मुख्यालय में क्रु एवं गार्ड के सैकड़ों रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए , रनिंग स्टाफ के लाइन बॉक्स का ठेका तत्काल बहाल किया जाए , अंबिकापुर बिश्रामपुर कमलपुर में ऑपरेटिंग विभाग के स्टेशन मास्टर एवं टार्फिक असिस्टेंट से 12 घंटे में 24 घंटे के निरंतर ड्यूटी के परिचालन विभाग के असंवैधानिक आदेश पर तत्काल रोक लगाई जाए , सभी कार्यालय में अलग से महिला टॉयलेट बनवाया जाए , महिला ट्रैक में नौका विभाग परिवर्तन कर दूसरे विभाग में भेजा जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed