रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ दो दो दिवसीय जोनल पी एन एम बैठक सम्पन्न

बिलासपुर महाप्रबंधक आलोक कुमार रहे उपस्थित
अनूपपुर l वर्ष 2021 की जोनल स्थाई वार्ता तंत्र ( पीएनएम ) बैठक एकल मानता प्राप्त यूनियन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के साथ 21 व 22 दिसंबर 2021 को बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न संपन्न हुआ बैठक का संचालन मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर सुखविंदर सिंह , मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासनिक आर के अग्रवाल एवं महाप्रबंधक सचिव हिमांशु जैन ,मुख्य कार्मिक अधिकारी (आई आर) दीपक एस डे एवं अन्य सभी रेलवे जोन के प्रमुख रेल अधिकारी की उपस्थिति रही है , रेलवे मजदूर कांग्रेस की ओर से जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी , नागपुर मंडल समन्वयक पितांबर लक्ष्मी नारायण, बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार , रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन , केंद्रीय पदाधिकारी विजय अग्निहोत्री , रवि धल , लक्ष्मण राव , राजकुमार संडे , भीमराव बोदलकर , बीडी प्रसाद , रमेश पटनायक , एसएम पटनायक , इंदल दमाहे , महिला कांग्रेस नेत्री सुनीता बरमैया नागपुर , वंदना मिश्रा बिलासपुर आदि उपस्थित रहे
इस दो दिवसीय जोनल पीएनएम बैठक में निम्नलिखित निर्णय रेल कर्मचारी के हित में किए गए जिसमें सर्व प्रमुख है :-
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर एनएफआईआर के प्रयास से विगत 9 नवंबर 2021 को जारी आदेश के तहत आप सभी रेलवे आवासों में नवीन वायरिंग के समय 3 ऐसी पॉइंट लगाए जाएंगे , रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर निर्मित कटनी टीटी रेस्ट हाउस का उद्घाटन 27 दिसंबर 2021 को किया जाएगा साथ ही बिलासपुर टीटी रेस्ट हाउस में जल्दी से लगाए जाएंगे झारसुगड़ा राउरकेला के टीटी रेस्ट हाउस के मैं 15 दिनों में खाने एवं आने जाने हेतु चार पहिया वाहन की व्यवस्था की जाएगी ,कार्मिक विभाग के माइलेज सेक्शन, कमर्शियल सेक्शन , मैकेनिकल सेक्शन हॉल में सेंट्रल कुलिंग सिस्टम 6 माह के अंदर लगाए जाएंगे , 400 खाली पदों के लिए जीडीसी की परीक्षा कार्यवाही तत्काल की जाएगी , सभी रेलवे कॉलोनी के आवास मरम्मत खिड़की दरवाजा रोड नाली के कार्य मजदूर कांग्रेस के सर्वे के आधार पर किए जाएंगे
बिलासपुर के प्रमुख स्टेशनों में ओपन जिम लगाने हेतु स्वीकृत प्रदान कर दी गई है , अनूपपुर कोरबा के रेलवे इंस्टिट्यूट को मान्यता देते हुए उसके विकास एवं सदस्यता अन्य अधिकार मंडल स्तर पर अधिकार दे दिए गए , उक्त जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस के शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर द्वारा दी गई