निर्माणाधीन भवन का हिस्सा धसकने से दो मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका, प्रशासन का बचाव कार्य निरंतर जारी
निर्माणाधीन भवन का हिस्सा धसकने से दो मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका, प्रशासन का बचाव कार्य निरंतर जारी
कटनी ॥ कुठला थाना अंतर्गत पूरेनी नयागांव समीप निर्माणाधीन भवन दशकनें से भवन में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है जबकि घटना के दौरान तीन मजदूरों की मौत होने की जानकारी है ! घटना की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन सहित पुलिस को दी गई , पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने बचाव कार्य जारी करते निर्माणाधीन भवन में हुए मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य जारी कर दिया है जिनमें से दो घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया है! जिन्हें इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां पर उनका प्रारंभिक उपचार जारी कर दिया गया है, वहीं अन्य मजदूरों भी बाहर निकालने का प्रयास जिला प्रशासन के द्वारा अनवरत बचाव कार्य के द्वारा जारी है!
इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार निर्माणधीन दो मंजिला भवन का छज्जा धराशाही हो गया । छज्जे की ढलाई हो रही रही थी , इसी दौरान निर्माणधीन भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया । हादसे में कितने मजदूर घायल हुए है अभी इसकी पूर्ण पुष्टी नही हुई है! घटना स्थल पर पुलिस बल व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित है साथ कि मौके पर दो क्रेन एक जेसीबी की सहायता से बचाव कार्य जारी है। भवन निर्माण के दौरान भवन का हिस्सा कैसे जमीन में धंस गया यह जांच का विषय है, फिलहाल जिला प्रशासन के द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है!