जान जोखिम में डालकर 11KV के दौड़ रहे करेंट के बिजली तार को चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,कबाड़ी सहित 8 फरार 

0
शहडोल।जिले के बुढार ,धनपुरी व जैतपुर  क्षेत्र में सक्रिय बिजली तार चोर गिरोह जान जोखिम में डालकर बिजली के हाई टेंशन चालू लाइन से तार चोरी कर पुलिस ,पब्लिक, व बिजली विभाग सहित किसानों के नाक में दम कर रखा था, बिजली तार चोर गिरोह 3 हजार मीटर लंबी लगभग 50 लाख से अधिक के कीमती वायर चोरी कर कबाड़ियों को बेच दिया था, हैरत की बात यह है कि ये बिजली तार चोर 11केवी व 33 केवी लाइन चालू बिजली तार चोरी करते थे, जिन्हें जिले की बुढार पुलिस ने बिजली चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है जबकि इस गिरोह के 4 सदस्य फरार है वही चोरी की बिजली के तार खरीदने वाले 5 कबाड़ियों के खिलाफ भी बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलास में जुट गई है।
 बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत म.प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी धनपुरी क्षेत्र  व बुढार क्षेत्र के अतरिया टोला व हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 3 हजार 5 सौ मीटर, दो लाख से अधिक कीमती का कंडक्टर वायर चोरी होने की शिकायत धनपुरी वा बुढार बिजली विभाग के जेई द्वारा बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, की उनके 11केवी चालू लाइन से जान जोखिम में डालकर इन दिनों सक्रिय तार चोर चोरी कर विभाग को काफी नुकसान पहुंचा रहे , बिजली विभाग की चोरी की शिकायत पर बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ातल में जुट गई।
बुढार पुलिस ने तार चोरी करने वाले आरोपी अंजनी चौधरी , बादल चौधरी को गिरफ्तार किया पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस चोरी इस गिरोह के 3 अन्य साथी राहुल चौधरी, राज चौधरी अरुण चौधरी भी शामिल थे, ये सभी बिजली चोर जान जोखिम में डालकर चालू 11केवी लाइन से तार चोरी करते थे , जिसके लिए ये बिजली पोल को गिराकर शार्ट सर्किट से उसके वायर को काट कर जिले के नामचीन कबाड़ी अनीश कबाड़ी, व उमरिया जिले के नारोजाबाद के लल्लू कबाड़ी सहित बुढार इमली टोला के राजा चौधरी, बोग्गा  उर्फ विजय को चोरी का तार बेचे थे, जिसके लिए अनीश कबाड़ी अपने पिकअप वाहन में चोरी का तार ले गया था, बुढार पुलिस ने इन सभी के खिलाफ बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया तो वही 8 फरार है ,जिनकी सरगर्मी से तलास कर रही है।  वही चोरी का लगभग दो लाख कीमती वायर  लगभग 8 लाख कीमती पिकअप वाहन जप्त कर कार्यवाही की है।
 म.प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी धनपुरी जेई सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 साल के अंदर उनके क्षेत्र से लगभग 3 हजार 8 सौ 38 मीटर कंडक्टर वायर 53 लाख से अधिक कीमती वायर सहित बिजली पोल, व ट्रांसफार्मर चोरी हो चुका है। अकेले विद्युत वितरण क्षेत्र धनपुरी की बात करे तो 21 जगह चोरी हुई है, जिनमें धनपुरी विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत, बंडी खुर्द 15 मीटर कंडक्टर वायर, लागत, 97,000,अरझुला, 2730 मीटर ,2 लाख 16 हजार 5 सौ 21, अरझूला ग्राम देवगांई कृषि फीडर 1365 मीटर, 1 लाख 70 हजार 5 सौ , कठौतिया में 3990 मीटर, 3 लाख 30 हाजार, हाथी डोल , ट्रांसफार्म 2KVA  का क्षतिग्रस्त किया था, 3 लाख 34 हजार , नर्मदा पुरम हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ट्रांसफार्मर, 3 लाख 18 हजार,हाथीडोल रोड का ट्रांसफार्मर 17 लाख 93, हजार 3 सौ 71, ग्राम पिपरिया बस्ती, लंबाई 1890 मीटर कंडक्टर वायर  , 1लाख 13 हजार,130, ग्राम देवगई, 2500 व बिजली पोल ,1 लाख 75 हजार, कठौतिया फीडर, 3150मीटर वायर, साइज 0.05 स्क्वायर mm  ,लागत 20 लाख 10हजार,धमनी डैम, 3840मीटर वायर एवं  5 पोल क्षतिग्रस्त, 2 लाख 40 हजार, खैरहा 1440 मीटर कंडक्टर वायर, 92 हजार, खैरहा, 1650 मीटर,1 लाख 25 हाजार, पिपरिया, 720 मीटर वायर, 53 हजार 360,बेम्होरीपंप हाउस 900मीटर कंडक्टर वायर, 200 मीटर LT केवल, 95000, अरझूला देशान् टोला ,1236 मीटर ,3 नग PPC पलो, 1236 कंडक्टर वायर, 77 हजार 750,खैरहा , गोहिता नदी के पास, 9 पलो, क्षतिग्रस्त , कंडक्टर वायर, 2400 मीटर, 1लाख 75 हजार,734,कंदोहा से बैरिहा के बीच 6 नाग पोल, कंडक्टर वायर, 2440,मीटर, 1 लाख 34 हजार, 622, खैरहा ,1500 मीटर वायर, 96,177, कोदवार कला, 4 पोल,1800, मीटर वायर, 1लाख 53,हजार 144, ग्राम भानपुर, 3150 मीटर, 8 नाग ppc पोल, 2 लाख 85 हजार, कुल मिलाकर 1 साल के अंदर 21 जगहों  से लगभग 3 हजार 8 सौ 38 मीटर कंडक्टर वायर 53 लाख से अधिक कीमती वायर सहित बिजली पोल, व ट्रांसफार्मर चोरी हो चुका है।
इनका कहना है…
बिजली वायर चोरी की शिकायत आई थी , जिस पर मामला दर्ज कर दो बिजली चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है वही 3,बिजली चोर वा 5  कबाड़ी जिन्हें चोरी का तार बेचते थे वो फरार है , उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा,चोरी के लगभग 2 लाख कीमती तार व एक लगभग 8 लाख कीमती पिकअप जप्त कर कार्यवाही की गई है।
संजय जायसवाल
थाना प्रभारी बुढ़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed