दो युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर एक की मौत एक घायल
दो युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर एक की मौत एक घायल
कटनी ॥ बाजार जा रहे दो युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर एक की मौत एक घायल इस संबन्ध में प्राप्त जानकारी कें अनुसार शाह नगर थाना क्षेत्र के सिमरा कला गांव के रहने वाले दो युवक मोहंद्रा स्थित बाजार जा रहे थे, दोपहर लगभग 2:30 बजे कुंवरपुर के पास एक तेज रफ्तार पर पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके सें फरार हों गया ! इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद सें उन्हें पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ सें प्रारंभिक उपचार कें बाद घायलों कों गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहाँ देर रात घायल रामेश्वर प्रसाद रजक की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है! वाहन चालक की तलाश जारी है