नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत मंगठार पावर प्लांट में चला नशा मुक्ति कार्यक्रम,श्रमिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी, लिया नशा छोड़ने का संकल्प

0
उमरिया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत आज पाली अनुविभाग के मंगठार स्थित पावर प्लांट परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अगुवाई एसडीओपी पाली एवं चौकी प्रभारी मंगठार एएसआई शशि द्विवेदी द्वारा की गई। इस दौरान पावर प्लांट के मुख्य अभियंता, बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी, और बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य उपस्थित जनों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना था।
एसडीओपी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति को नष्ट कर देता है और धीरे-धीरे उसका स्वास्थ्य, परिवार और सामाजिक जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने बताया कि अक्सर लोग तनाव, अवसाद या दिखावे के कारण नशे की आदतों में फंस जाते हैं, लेकिन यह आदत उन्हें खोखला कर देती है।
चौकी प्रभारी एएसआई शशि द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत नुकसान का कारण है, बल्कि कार्यस्थलों पर दुर्घटनाओं का भी एक प्रमुख कारण बन चुका है। उन्होंने पावर प्लांट जैसे जिम्मेदार और तकनीकी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे अपने कार्यस्थल की सुरक्षा और अपनी ज़िम्मेदारियों को समझें और पूरी तरह से नशे से दूर रहें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया और संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी भागीदारी दर्ज की। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि वे अपने साथियों और परिजनों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों और श्रमिकों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और उन्हें नशा मुक्ति से जुड़ी उपयोगी जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर पावर प्लांट के मुख्य अभियंता ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल एक बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करते हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed