NCC एवं जिला चिकित्सा विभाग का संयुक्त तत्वाधान में आभा कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने का शिविर वार्डस्ले विद्यालय में संपन्न
NCC एवं जिला चिकित्सा विभाग का संयुक्त तत्वाधान में आभा कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने का शिविर
वार्डस्ले विद्यालय में संपन्न
कटनी।। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत बार्डस्ले हिंदी मीडियम हाई स्कूल कटनी में आभा कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के शिविर का आयोजन कमान अधिकारी 4 एमपी एनसीसी स्वतंत्र कंपनी कटनी के मार्गदर्शन में मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें छात्रों, इनसीसी कैडेट तथा नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस संयुक्त शिविर में लगभग 100 से ज्यादा आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन किए गए तथा 65 आयुष्मान कार्ड एप्लीकेंट आए थे। एनसीसी तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बार्डस्ले हिंदी मीडियम हाई स्कूल कटनी में आभा और आयुष्मान कार्ड की शुरुआत सफलतापूर्वक कराई गई। छात्रों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कैडेट कोर और चिकित्सा विभाग ने आयुध निर्माण हाई स्कूल कटनी में ABHA आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता और आयुष्मान कार्ड कार्यक्रम शुरू करने का संयुक्त कार्यक्रम किया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को व्यापक स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर सुनिश्चित करना है। NCC unit 4 MP(I) COY एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद सिंह बडोरिया ने छात्रों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना का विकास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री मति एन कुक ., एनसीसी अधिकारी, आर मशीह केयर टेकर ने कार्यक्रम को संपन्न बनाने में अपनी भूमिका निभाई। चिकित्सा विभाग से ए.एन.एम जावित्री राय, सुपरवाइजर मनु प्रताप सिंह प्रांजल उसराते सुलोचना सिंह तथा आशा कार्यकर्ताओं ने शिविर का आयोजन किया और संतोषजनक रूप से अपने कार्यों को संपादित किया।