केंद्रीय खाद्य एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्लीमनाबाद टनल का किया निरीक्षण, कार्य की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

0

केंद्रीय खाद्य एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्लीमनाबाद टनल का किया निरीक्षण, कार्य की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश


कटनी ॥ स्लीमनाबाद में टनल का काम पूरा होने के बाद नहर के पानी को यदि हम लिफ्ट करके बहोरीबंद तक पहुंचाते हैं तो यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी। लोगों की पहली जरूरत पेयजल है और बहोरीबंद के गांव तक पानी पहुंचता है, तो उसे आगे भी बढ़ाकर हम अन्य गांव को सुविधा दे सकते हैं। यह बात गुरुवार को जिले के प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय खाद्य एवं जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्लीमनाबाद टनल के अप स्ट्रीम सलैया फाटक के निरीक्षण के दौरान कही। अपने विजिट के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कूड़न जलाशय तक केनाल से लिफ्ट करके पानी पहुंचाने के बाद उसे और आगे बढ़ाने को लेकर काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय भी मौजूद थे। सलैया फाटक में टनल का निरीक्षण करने पहुँचे केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने सबसे पहले नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियों से टनल के कार्य और प्रगति की जानकारी ली। श्री पटेल ने सीसीटीवी के माध्यम से टनल का कार्य भी देखा। वहीं प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्य की पगति की विस्तृत जानकारी लेते हुये प्रगति की समीक्षा मंत्री श्री पटेल ने की।

समय से पहले हम काम कर पाएंगे पूरा

केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने समीक्षा के दौरान हर माह टनल कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कार्य पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि यदि हर माह की यही प्रगति रही तो हम निर्धारित समय से पहले काम पूरा कर पाएंगे।

टनल के अंदर उतरे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ टनल के अप स्ट्रीम में उतरकर कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही मशीनों के माध्यम से जारी कार्य को नजदीक से देखा। इस दौरान कार्य में संलग्न अमले से भी केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल ने संवाद कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं एजेन्सी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

जलजीवन मिशन के कार्यों की ली जानकारी

केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने टनल कार्य की समीक्षा के साथ ही जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, शंकर महतो, नर्मदा घाटी विकास के चीफ इंजीनियर आरएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव, सीडब्ल्यूसी, नाबार्ड के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि, अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed