टोल प्लाजा पर हंगामा : नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता पर गंभीर आरोप, थाने में लिखित शिकायत
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मऊ टोल प्लाजा पर नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता का विवाद गहराता जा रहा है। टोल कंपनी MPSD FORCE प्रा. लि. ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपकर आरोप लगाया है कि राजन गुप्ता द्वारा बार-बार टोल पर अवरोध, गाली-गलौज, बैरियर तोड़ने, ट्रक को बिना भुगतान निकलवाने तथा टोल कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने जैसी घटनाएँ की गईं।कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा दी गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि 22 सितंबर की दोपहर 2:40 बजे लेन संख्या-1 पर एक वाहन जबरन बैरियर तोड़कर निकला। चालक ने बताया कि वह राजन गुप्ता के कहने पर बिना शुल्क निकला है। जब टोल कर्मचारियों ने वाहन रोकने की कोशिश की तो हंगामा हुआ और वाहन जबरन निकल गया।
इसी दिन शाम लगभग 7:40 बजे लेन संख्या-8 पर स्वयं राजन गुप्ता वाहन MP-18 ZG 6822 से पहुंचे। टोल स्टाफ ने जब नियमानुसार शुल्क मांगा तो राजन गुप्ता ने कर्मचारियों से गाली-गलौज कर बैरियर तोड़कर वाहन पार कर दिया और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत पत्र में लिखा गया है कि इस तरह की घटनाओं से टोल संचालन में बाधा आ रही है और कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज और हाईवे स्कॉर्पियो की छवियाँ भी सबूत के तौर पर जोड़ी गई हैं। कंपनी ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों।
कंपनी का कहना है कि पहले भी कई बार टोल कर्मचारियों ने इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी दी है, लेकिन अब स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि टोल संचालन बाधित होने के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।
शिकायत में कई वाहनों के नंबर भी शामिल किए गए हैं, जो बिना टोल शुल्क अदा किए जबरन निकाले गए। इनमें MP18H5475, MP18H5327, MP18H4861, MP18GA5200 और MP18H5114 वाहन शामिल हैं।
अब यह मामला पुलिस के पास है और लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद यह देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।