एमजीएम स्कूल धनपुरी में वन महोत्सव और विद्यालय संसद का गठन सम्पन्न,विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विद्यालय संसद का गठन
पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय में वार्षिक विद्यालय संसद का गठन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बिशप डॉ. अलेक्सि मार योसेबियस ने हेड बॉय आर्यन शर्मा और हेड गर्ल नेहा एलिजाबेथ सहित चारों सदनों – रमन, आर्यभट्ट, चरक एवं भाभा के नवनिर्वाचित कप्तानों को शपथ दिलाई। सभी छात्र नेताओं ने विद्यालय की जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया।

विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर एमजीएम स्कूल गोपालपुर के प्राचार्य फादर दयानु कुरियन और विद्यालय सचिव मनोज अब्राहम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए नेतृत्व और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन
समारोह के दौरान कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।
प्राचार्य का संदेश
अंत में विद्यालय के प्राचार्य फादर जोबी पीटर ने सभी नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे अपने नेतृत्व कौशल से विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।