एकता दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

उमरिया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में बैठक संपन्न हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रात: 9 बजे स्टेडियम में एकता शपथ का आयोजन, मार्च पास्ट का आयोजन तथा मैराथन दौड़ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर व्दारा संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौपें गये।