कोतमा वार्ड नंबर 8 में संचालित वेदांत हेल्थ चकित्सालय स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
गिरीश राठौड़
अनूपपुर/ नगर पालिका कोतमा के वार्ड क्रमांक 8 में वेदांता हेल्थ चिकित्सालय बिना रजिस्ट्रेशन परमिशन के चल रहा था। जिस पर 27 मई सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ अशोक अवधिया, बी एम ओ कोतमा डॉक्टर वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही की है।
अनूपपुर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर बिना पंजीयन और बिना रजिस्ट्रेशन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है की शिकायत कलेक्टर महोदय को मिली थीं जिसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर महोदय के आदेश में क्लिनिक सील करने की कार्यवाही की गई है। कोतमा खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया की कलेक्टर के आदेश पर अवैध क्लिनिको और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के लिए टीम गठित की गई है।
वर्षों से संचालित था वेदांत हेल्थ चिकित्सालय
बताया गया की नगर पलिका पालिका के् वार्ड क्रमांक 8 संचालित वेदांत हेल्थ चिकित्सालय किसी प्रकार की कोई अनुमति इस चिकित्सालय के लिए नहीं ली गई थी। वहीं कई वर्षों से अवैध रूप से अस्पताल का संचालन किया जा रहा था । जिसकी शिकायत भाजपा नेता अंकित सोनी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से कर कार्रवाई की मांग की गई थी।
जांच में पहुंची टीम को नहीं मिला चिकित्सालय का रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके में कार्रवाई के लिए पहुंची तो अस्पताल संचालक के द्वारा ना तो अपनी डिग्री दिखाया गया ना ही अस्पताल खोलने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की अनुमति, हालांकि जब संचालक से डिग्री के संबंध में दस्तावेज स्वास्थ्य विभाग ने मांगे तो मौके में शाहनवाज खान के द्वारा किसी प्रकार से डिग्री के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया ।हालांकि मौके में ही बीएमओ ने पंचनामा बनाते हुए वेदांतहेल्थ चिकित्सालय को सील कर कार्रवाई की है।