सकरा एवं जमुड़ी में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का हुआ आत्मीय स्वागत
गिरीश राठौर
अनूपपुर / गोंड़वाना साम्राज्य की शासक वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का रविवार को जिले के जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र के सकरा तथा जमुड़ी में भव्य स्वागत किया गया। गौरव यात्रा की अगुवाई कर रहे केन्द्रीय इस्पात एवं पंचायत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का स्थानीय ग्रामीणों तथा महिलाओं ने रोली-चंदन व माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर रानी दुर्गावती अमर रहे के नारे लगाए गए। ग्राम सकरा में आयोजित कार्यक्रम को केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने संबोधित किया। ग्राम जमुड़ी में गौरव यात्रा कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह शामिल हुए। उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते सहित यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य एवं वीरता की प्रेरक और रोमांचक गाथा के ऐतिहासिक तथ्यों से जनमानस को अवगत कराने जनप्रतिनिधियों ने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समन्वय जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री शिवरतन वर्मा, श्री रामनरेश गर्ग, श्री सिद्धार्थ शिव सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, श्री फुक्कू सोनी सहित स्थानीय जन, जन अभियान परिषद के वालंटियर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।