वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार , चोरी गई स्कापियों और चोरी की तीन मोटरसायकिलें जप्त
वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार , चोरी गई स्कापियों और चोरी की तीन मोटरसायकिलें जप्त नाम सें फोल्डर बना है़ भैया भेज दिया हूँ एक बार कन्फर्म कर लीजियेगा !
कटनी ! पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी ( भा.पु.से. ) ने दिनांक 04 एवं 05 मार्च की दरम्यानी रात्रि थाना कैमोर अंर्तगत ग्राम धनवाही से सफेद स्कार्पियो गाडी एमपी 38 बीए 0169 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होने पर टीआई कैमोर अरविन्द जैन को जिले में सक्रिय वाहन चोरों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संदीप मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टीआई कैमोर अरविन्द जैन एवं उनकी टीम के द्धारा लगातार कडी मेहनत से पतासाजी कर वाहन चोर नीलेश सिंह गौंड पिता अर्जुन सिंह गौंड उम्र करीब 20 साल निवासी ग्राम पडरेही थाना कैमोर एवं सुरेश वर्मन पिता गनेशा वर्मन उम्र करीब 43 साल निवासी ग्राम कुसमा थाना विजयराघवगढ को गिरफ्तार कर चोरी गई स्कापियो गाडी एमपी 38 बीए 0169 कीमती चार लाख रुपए की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । । पकडे गए वाहन चोरों से थाना विजयराघवगढ क्षेत्र के ग्राम रजरवारा से चोरी गई टी.व्ही.एस. स्टार मोटर सायकिल एमपी 21 एम 4456 कीमती 60000 रुपए, ग्राम कुसमा से चोरी गई मोटर सायकिल हीरो स्पलेन्डर प्रो एमपी 21 एमडी 3480 कीमती 70000 रुपए एवं जिला सतना के पुलिस थाना बदेरा अंर्तगत ग्राम अजवाइन से चोरी गई मोपेड हीरो डयुट एमपी 19 एमटी 9012 कीमती 55000 रुपए को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । पकडे गए वाहन चोरों ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में घर के बाहर खडी गाडियों का लाक तोडकर गाडियां चोरी कर दूसरे जिले में कम कीमत पर बेंच देते थे । सखल पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ( भा.पु.से. ) ने टी.आई कैमोर अरविन्द जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद दाहिया , प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल , प्रधान आरक्षक श्याम बिहारी तिवारी आरक्षक सनिल स्वर्णकार , सायबर सेल कटनी से आरक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत को 5000 रुपए के नगद ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है । साथ ही चोरी गई स्र्कापियों गाडी के वाहन स्वामी श्यामाधार लोधी ने चोरी गई गाडी जल्दी बरामद किए जाने जाने और वाहन चोरों के पकडे जाने पर पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी का अभिनंदन कर थाना कैमोर की पुलिस टीम की सराहना करते हुए 5000 रुपए की ईनाम राशि प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रस्ताव प्रस्तुत किया है ।