लिफ्ट के बहाने पिकप लेकर भागा वाहन चोर कल्लू गड़ारी , साईबर सेल से लोकेशन के आधार पर चंद घंटो मे पीछा करके पकड़ी चोरी गई पिकप
लिफ्ट के बहाने पिकप लेकर भागा वाहन चोर कल्लू गड़ारी , साईबर सेल से लोकेशन के आधार पर
चंद घंटो मे पीछा करके पकड़ी चोरी गई पिकप
कटनी ॥ पुलिस टीम व्दारा चंद घंटो मे ही 6 लाख कीमती पिकप वाहन को जप्त कर लिया । घटना के संबन्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार लोडिंग पिकप नं MP- 54- GA- 0883 को लेकर उसका मोटर मालिक सूरज महोविया ग्राम परासी थाना मानपुर जिला उमरिया का जबलपुर से चदिया , चदियाँ से बरही आ रहा था कि अमरपुर रोड बरही के पेट्रोल पम्प के पास जब डीजल डलवाने मालिक गाड़ी रोका तो एक अज्ञात व्यक्ति व्दारा उससे कहा गया कि उसे चदिया तक जाना है डीजल डलवाकर वह गाड़ी किनारे रख कर शौच करने चला गया तभी अज्ञात व्यक्ति पिकप लेकर भाग गया! पिकप का मालिक अपने परिचितो को चदिया , उमरिया में बताया एक परिचित व्दारा पिकप मालिक को एक चदिया के देवरा ग्राम वाहन चोर की फोटो भेजी जो पिकप मालिक पहचान गया । उस बीच उसके व्दारा थाना बरही में अपराध क्र .618 / 2021 धारा 379 ताहि का अपराध दर्ज करा दिया गया था! पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम रवाना थी मालिक साथ था जो देवरा ग्राम की संदिग्ध की चर्चा किया जो बरही पुलिस चदियाँ देवरा गई रात को वहाँ संदिग्ध की फोटो दिखाई जो कल्लू गड़ारी जो कि जेल से छूटा वाहन चोर था मुखवीर से रात्रि मे ही उसका मोबाईल नं प्राप्त किया रात मे ही साईबर सेल से लोकेशन ली गई लोकेशन कुकवा ग्राम दमोह क्षेत्र की आई जो दमोह पुलिस को भी सूचित किया! बरही पुलिस साईबर लोकेशन के आधार पर संदिग्ध के पीछे निकल गई कुकवा गाँव के लोगो व्दारा गाड़ी पिकप के निकलने की जानकारी दी जो दमोह टोल टैक्स तरफ जाना बताये टोल टैक्स से गाड़ी दमोह न मुड़ कर हिनौता से बाईपास मुड़ गई और सागर रोड से पहले ही बंजारी की ओर मुड़ गई तेजी से चलाने के कारण रोड़ पर गाड़ी पलट गई! संदिग्ध आरोपी कल्लू स्टेरिंग लॉक करके भाग गया रात्री 02:00 बजे पिकप वाहन बरही पुलिस के हाथ लगा जो बंजारी रोड पर पलटी हुई अवस्था में पड़ा था जिसे जप्ती किया प्रार्थी के पास वाहन की दूसरी चाभी थी जिससे स्टेयरिंग लॉक खोल कर चोरी गई पिकप लेकर बरही वापस आये! आरोपी संदिग्ध कल्लू गड़ारी फरार है जिसकी तलाश जारी है़ !