वेंकटनगर : अज्ञात बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम, 10 हजार रुपए सहित लाखो के सोने-चांदी के समान लेकर हुए फरार

अजय नामदेव- 6269263787
वेंकटनगर / अनूपपुर जिले के थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम कदमसरा में रानी तालाब के पास सड़क पर कार से चल रहे जैन समाज के तीन लोगों के साथ अज्ञात बदमाशों ने बंदूक और हॉकी दिखा कर लूट की हैं और कार को हॉकी-डंडे से तोड़फोड़ कर फरार हो गए है।थाना जैतहरी के वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम कदमसरा के पास आज दोपहर करीब 2 बजे स्कॉर्पियो में सवार 4 बदमाशों ने रायपुर से बुढ़ार जा रहे जैन समाज के कार को स्कॉर्पियो से ठोकर मारी दी और कार के आगे स्कॉर्पियो को खड़ा कर दिया जिसके बाद बदमाशों ने हॉकी से कार को तोड़फोड़ किया और बंदूक दिखा कर ड्राइवर समेत कार में सवार तीन लोगो से लाखो के समान लेकर फरार हो गए वही घटना को देख आसपास के लोगो ने हल्ला करते हुए बदमाशों की ओर दौड़े तभी बदमाशों ने कीमती सामान लेकर स्कॉर्पियो से रफूचक्कर हो गए। जानकारी के अनुसार कार में सवार जैन समाज के लोगो को ज्यादा चोटें नहीं आई है लेकिन कार में रखे कीमती सामान को हमलावर उठा कर ले गए जिसमे नीले कलर के बैग में चाँदी के छः बेल्ट, चांदी के 2 थाली, चांदी का 4 लोटा और 50 ग्राम सोने की 2 चुडी, चांदी का अरती स्थाप और लगभग 10-12 नग सोने की अंगुठी, सोने की 1 ग्राम जैन के टुकटे, सोने के कान का झुमका सहित बैग में रखे पर्स में 10 हजार रूपये थे।हालांकि की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वेंकटनगर पुलिस पहुँच चुकी हैं और आगे की कार्यवाही जारी कर दी हैं।