बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शिकारियो के हौसले बुलंद

0

फिर सौदा करते पकड़ा गया जिंदा पेंगोलिंन सहित शिकारी

 

मानपुर। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार या पार्क प्रबंधन कितना भी कोशिश कर ले कि शिकार ना हो सके, लेकिन पिछले 2 साल से लगातार शिकार होते जा रहे हैं। कभी टाइगर का, कभी तेंदुए का, कभी अन्य जानवर का या लगातार पेंगोलिंन का, यह सोचनिय एवं निंदनीय विषय है, अभी कुछ ही दिन पहले मानपुर परिक्षेत्राधिकारी पवन ताम्रकार एवं उनकी टीम के द्वारा उमरिया जिले के ही हवाई पट्टी में जिंदा पेंगोलिन सहित शिकारी पकड़े गए थे, जिसे पकड़ कर वन विकास निगम को सौप दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मानपुर परिक्षेत्र के सेहरा ग्राम से पोडी़ निवासी जिंदा पैंगोलिन सहित शिकारी पकड़ा गया है और दो अन्य साथी फरार हो गये हैं, जिसमे जिंदा पेंगोलिंन सहित पकड़े गये शिकारी को शुक्रवार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर जेल भेज दिया गया है बाकी अपराधियों की तलाश जारी है।, जिसमे वन रक्षक विक्रम सिंह ने अपने जान को हथेली मे डालकर चार गनमैन के बीच में पैसा लेकर सौदा करने गये थे। जिसमे मानपुर परिक्षेत्राधिकारी, पवन ताम्रकार सहायक परिक्षेत्राधिकारी कमलेश नंदा वनरक्षक नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, भागवत तिवारी, अखिलेश तिवारी, रजीव रंजन वर्मा, रोशन लाल तिवारी इन सब की अहम भूमिका रही है। आये दिन मानपुर परिक्षेत्राधिकारी सहित इनकी पूरी टीम कई केस को मुलजिमो सहित पकड़ा है पर उनको और उनके पूरी टीम को सरकार एवं प्रबंधन की तरफ से क्या सुरक्षा है यह सोचने की बात है?
इनका कहना है
गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक जगह जिंदा पेंगोलिंन बिक रहा है। जिसमेंं मै ंअपने टीम को पूरी तैयारी के साथ स्वयं अपने ही विभाग से वन रक्षक विक्रम सिकरवार को सौदा करने के लिए भेजा था और साथ ही हमारी पूरी टीम उस ऐरिया को घेर रखी थी फिर भी शिकारी के अन्य साथी भागने में कामयाब हो गये हैं। लेकिन जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जायेगा।
पवन ताम्रकार
परिक्षेत्राधिकारी मानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *